GHMC चुनाव में सभी दलों ने झोंकी ताकत लेकिन वोटरों पर नहीं हुआ असर, 50% से भी कम मतदान
तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने मतपत्र में भाकपा की जगह माकपा का चुनाव चिह्न पाए जाने के बाद वार्ड नंबर 26 के सभी 69 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार आरसी पुरम में सर्वाधिक 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ तथा यूसुफगुडा में सबसे कम 32.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
![GHMC चुनाव में सभी दलों ने झोंकी ताकत लेकिन वोटरों पर नहीं हुआ असर, 50% से भी कम मतदान Despite heavy election campaign from all parties in Greater Hyderabad Municipal Corporation voting percentage below fifty GHMC चुनाव में सभी दलों ने झोंकी ताकत लेकिन वोटरों पर नहीं हुआ असर, 50% से भी कम मतदान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/03011437/GMCH-Elections.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प रहा क्योंकि सभी दलों ने इसी जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन, चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार और तेलंगाना सरकार, राज्य निर्वाचन आयोग और हस्तियों की ओर से लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील के बावजूद उसका मतदाताओं पर कोई खास असर नहीं पड़ा और मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. इस स्थानीय निकाय चुनाव में 74.44 लाख मतदाओं में से केवल 46.55 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जीएचएमसी के 150 वार्डों के लिए एक दिसंबर को चुनाव हुआ था. मतगणना शुक्रवार को होगी.
तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने मतपत्र में भाकपा की जगह माकपा का चुनाव चिह्न पाए जाने के बाद वार्ड नंबर 26 के सभी 69 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार आरसी पुरम में सर्वाधिक 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ तथा यूसुफगुडा में सबसे कम 32.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले वाले इस चुनाव में 1,122 उम्मीदवार मैदान में थे. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता जी किशन रेड्डी ने कम मतदान प्रतिशत के लिए टीआरएस की निन्दा करते हुए मंगलवार को कहा था कि उसका सिर शर्म से झुक जाना चाहिए.
निकाय चुनाव में धुआंधार प्रचार हुआ और बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी और भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जैसे अपने नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए भेजकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रचार अभियान की कमान पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं नगर प्रशासन मंत्री केटी रामा राव के हाथों में रही. पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी एक जनसभा को संबोधित किया. असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ने एआईएमआईएम के प्रचार अभियान का नेतृत्व किया. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद उत्तम कुमार रेड्डी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)