नई दिल्ली: एलओसी पर सीजफायर एग्रीमेंट के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ रूकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को एलओसी के उरी सेक्टर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. 


शनिवार को एलओसी के उरी सेक्टर में भारतीय सैनिकों की आतंकियों से एक बार फिर मुठभेड़ हुई. करीब तीन घंटे चली फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. जवान के कंधे पर गोली लगी है. हालांकि जवान की स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर बताई गई है. ये मुठभेड़ उरी के उसी इलाके में हुई जहां 18 सितंबर को एलओसी से छह आतंकियों के घुसपैठ की खबर आई थी. करीब तीन दिन तक चले कॉम्बिंग ऑपरेशन के बावजूद आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया था.


लेकिन जिस तरह से एलओसी के उसी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ हुई है उससे ऐसा लगता है कि ये वहीं ग्रुप है जिसने 18 सितंबर को घुसपैठ की कोशिश की थी. इस घुसपैठ के बाद स्थानीय प्रशासन ने उरी में इंटरनेट तक बंद करा दिया था ताकि आतंकी अपने हैंडलर्स से संपर्क करने की कोशिश करें या फिर गूगल-मैप के जरिए कश्मीर घाटी में दाखिल ना हो पाएं. 


आपको बता दें कि शुक्रवार को एलओसी के रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से आए तीन आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया था. मारे गए आतंकियों के कब्जे से भारी मात्र में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ था. 


यह भी पढ़ें
अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपने साथ ला रहे हैं तोहफे में मिली कई कलाकृतियां


पीएम मोदी बोले- टी स्टॉल पर पिता की मदद करने वाला आज UNGA को संबोधित कर रहा है, ये भारत के लोकतंत्र की ताकत