(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SC के निर्देश के बावजूद जारी है मॉब लिंचिंग, हावड़ा में चोरी के संदेह पर पीट-पीट कर हत्या
सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश के बावजूद देश में मॉब लिंचिंग का सिलसिला जारी है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा के भगवतीपुर में चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
हावड़ा: मंगलवार को भीड़ की हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश के बावजूद देश में मॉब लिंचिंग का सिलसिला जारी है. लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे इस बात को प्रमाण मिलता है कि भीड़ किसी भी घटना को लेकर कानून हाथ में लेने से पीछे नहीं हट रही है. इसका नतीजा ये हो रहा है कि अफवाह और शक के नाम पर भी लोगों की हत्या कर दी जा रही है. इस बीच हावड़ा से एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां भीड़ ने एक चोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
भीड़ ने की पीट-पीटकर हत्या
पश्चिम बंगाल के हावड़ा के भगवतीपुर में चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने दो और लोगों के साथ संकराली थाना अंतर्गत इलाके में एक चाय दुकान पर लगी बाइक की चाबी निकाल ली. वहीं पास में एक महिला यह सब देख रही थी.
महिला ने शोर मचाकर लोगों को बुलाना चाहा तो तीनों उसे मारने लगे. इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गयी. इसी बीच तीनों से लोग उनका नाम-पता पूछने लगे. दो लोग वहां से भाग निकले लेकिन भीड़ ने तीसरे की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की जांच की जा रही है.
मॉब लिंचिंग के खिलाफ कोर्ट ने की थी कड़ी टिप्पणी
बता दें कि तीन जजों की बेंच की ओर से मंगलवार को सुनाए गए फैसले में कहा था कि "भारत में बहुलतावादी संस्कृति है. इसकी रक्षा करना सरकार की ज़िम्मेदारी है. राज्यों का फर्ज है कि वो शांति व्यवस्था बनाए रखें. किसी भी तरह के भीड़ तंत्र की हमारे यहां कोई जगह नहीं है."