दिल्ली में पटाखे बैन के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, 6 दिनों में 20 हज़ार किलो पटाखे बरामद, 500 से ज्यादा गिरफ्तार
Firecrackers in Delhi: दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपावली वाले दिन पटाखे जलाने की कुल 1143 कॉल पुलिस को मिली. पुलिस ने पटाखे जलाने को लेकर 210 मामले दर्ज किए.

Firecrackers in Delhi: राजधानी दिल्ली में पटाखों बैन के बावजूद दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. इस वजह से दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है. लोगों को काफी दिक्कत और परेशानी हो रही है. सांस लेने में में तकलीफ हो रही है और आंखे जल रही हैं. दिल्ली पुलिस की माने तो आखिरी के 6 दिन के अंदर दिल्ली में करीब 20 हज़ार किलो अवैध पटाखें बरामद हुए और 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पटाखे जलाने को लेकर 210 मामले दर्ज
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपावली वाले दिन पटाखे जलाने की कुल 1143 कॉल पुलिस को मिली. पुलिस ने पटाखे जलाने को लेकर 210 मामले दर्ज किए और पटाखें जलाने को लेकर पुलिस ने 143 लोगो को गिरफ्तार भी किया. 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर यानी दीवाली की रात तक 19702 किलो पटाखे पुलिस ने जब्त किए. पटाखे बेचने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 125 मामले दर्ज किए. वहीं पटाखे बेचने को लेकर पुलिस ने 138 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
अगर जिले के मुताबिक बात करें तो
साउथ जिला
पटाखे बेचने के मामले में 6 केस रजिस्टर्ड किए गए और 480 किलो पटाखे बरामद किए गए. पटाखे जलाने के 23 मामले दर्ज किए गए, 5 लोग गिरफ्तार हुए.
साउथ ईस्ट जिला
पटाखे बेचने के 8 मामले दर्ज, 15 लोग गिरफ्तार, 129 किलो पटाखे बरामद, पटाखे जलाने के मामले में 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
ईस्ट जिला
बेचने के मामले में 13 केस रजिस्टर्ड, 566 किलो पटाखे बरामद, 6 खरीदारों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. पटाखे जलाने के मामले में 6 केस रजिस्टर्ड
नार्थ ईस्ट
166 किलो पटाखे बरामद, 9 गिरफ्तारी,9 केस दर्ज, पटाखे जलाने के 15 मामले दर्ज
शाहदरा
5 केस दर्ज, बेचने के मामले में 6 गिरफ्तार, 114 किलो पटाखे बरामद, पटाखे जलाने के मामले 28 केस दर्ज, 37 गिरफ्तार, 917 किलो पटाखे बरामद
वेस्ट जिला
पटाखे बेचने के मामले में 14 केस दर्ज , 14 गिरफ्तारी और 695 किलो बरामद, पटाखे जलाने के मामले में 35 केस दर्ज और 11 गिरफ्तारी हुई
द्वारका
पटाखे जलाने के मामले में 2 केस दर्ज, 2 गिरफ्तारी
आउटर
पटाखे बेचने के मामले में 10 केस दर्ज, 11 गिरफ्तारी, 742 किलो पटाखे बरामद, पटाखे जलाने के मामले में 13 केस दर्ज और 8 गिरफ्तारी
सेंट्रल
पटाखे बेचने के मामले में 9 केस दर्ज, 9 गिरफ्तारी, 1004 किलो पटाखे बरामद
नार्थ
पटाखे बेचने के मामले में 12 केस, 21 गिरफ्तारी, 2533 किलो बरामद, पटाखे जलाने के मामले में 3 केस दर्ज
नार्थ वेस्ट
पटाखे बेचने के मामले में 9 केस दर्ज, 12 गिरफ्तारी 851 किलो बरामद,जलाने के मामले 21 केस दर्ज, 21 गिराफ्तारी
रोहिणी
पटाखे बेचने के मामले में 14 केस दर्ज, 14 गिरफ्तारी, 11396किलो बरामद. पटाखे जलाने के मामले में 39 केस दर्ज, 39 गिराफ्तारी
आउटर नार्थ
पटाखे बेचने के मामले में 3 केस दर्ज 3 गिरफ्तारी, 28 किलो पटाखे बरामद. जलाने के मामले में 7 केस दर्ज, 7 गिराफ्तारी
नई दिल्ली
0
साउथ वेस्ट
पटाखे बेचने में मामले में 6 केस, 5 गिराफ्तारी, 98 किलो पटाखे बरामद. जलाने के मामले में 3 केस दर्ज और 2 गिरफ्तार
इस तरह कुल 19702 किलो अवैध पटाखों की बरामदगी हुई, 125 केस दर्ज हुए और 138 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. अगर दिवाली के दिन पटाखे जलाने वालों की बात करें तो 210 केस दर्ज किए गए और 145 गिराफ्तारी की गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

