नई दिल्ली: बिहार में नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे के 15 घंटे के भीतर ही बीजेपी के सहयोग से एक बार फिर मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली. नीतीश ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद महागठबंधन तोड़ने के अपने फैसले को सही ठहराया. अब बिहार के इस सियासी भूकंप पर आम लोगों की क्या राय है यह जानने के लिए एबीपी न्यूज-सी वोटर ने एक सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक महागठबंधन टूटने के लिए लालू यादव को 74 % लोगों ने जिम्मेदार माना है.


महागठबंधन में झगड़े के लिए कौन जिम्मेदार है?
ABP न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, महागठबंधन में झगड़े के लिए कांग्रेस का समर्थन करने वाले 50% लोग लालू यादव को तो 50% ही नीतीश कुमार को भी जिम्मेदार मानते हैं. बीजेपी का समर्थन करने वाले 88.7 % लोग लालू को तो 10.1 %  नीतीश को विवाद के लिए जिम्मेदार मानते हैं. यहां सबसे अहम बात यह सामने आई है कि आरजेडी का समर्थन करने वाले 42% लोग महागठबंधन में झगड़े के लिए लालू को और 56.8% नीतीश को जिम्मेदार मानते हैं. जेडीयू के समर्थकों के बीच नीतीश कुमार का समर्थन बरकरार है. करीब 82% जेडीयू समर्थक झगड़े के लिए लालू को तो 16.7 % नीतीश को जिम्मेदार मानते हैं.



क्या बीजेपी के साथ जाकर नीतीश कुमार ने अच्छा किया?
ABP न्यूज-सी वोटर के सर्वे की मुताबिक कांग्रेस का समर्थन करने वाले 40%, बीजेपी के 92.1%, आरजेडी के 29.6%, जेडीयू के 74.6% और अन्य करीब 69.9% लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ जाकर अच्छा कदम उठाया है.



क्या नीतीश कुमार को मध्यावधि चुनाव में जाना चाहिए था?
सर्वे में कांग्रेस का समर्थन करने वाले 50%, बीजेपी के 26.4%, आरजेडी के 45.7%, जेडीयू के 33.3%, अन्य 28.7% लोग मानते हैं कि महागठबंधन तोड़ने के बाद मध्यावधि चुनाव होना चाहिए था.



क्या तेजस्वी यादव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था?
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, आरजेडी के समर्थकों का भी मानना है कि तेजस्वी यादव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था. कांग्रेस का समर्थन करने वाले 55%, बीजेपी के 92.6%, आरजेडी के 69.1%, जेडीयू के 88.2%, अन्य 74.1% लोगों का मानना है कि तेजस्वी यादव को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए था.



क्या लालू यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं?
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्व के मुताबिक, कांग्रेस का समर्थन करने वाले 60%, बीजेपी के 20.3%, आरजेडी के 72.8%, जेडीयू के 39% और अन्य करीब 25.9% लोग मानते हैं कि लालू यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.



2019 के लोकसभा चुनाव में आप किसे वोट देंगे, नीतीश-बीजेपी या आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को?
इस सबसे बड़े सवाल पर सर्वे की मानें तो कांग्रेस का समर्थन करने वाले 20%, बीजेपी के 80.4%, आरजेडी के 12.2%, जेडीयू के 62.8% और अन्य 34.1 % लोग बीजेपी-नीतीश गठबंधन को 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट देने की बात स्वीकार कर रहे हैं. अर्थात करीब 55 % लोग बीजेपी-नीतीश को 2019 में वोट देंगे. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस का समर्थन करने वाले 60%, बीजेपी के 13%, आरजेडी के 65.6%, जेडीयू के 22.7% और अन्य 17.7 % लोग आरजेडी-कांग्रेस को अपना मत देने की बात कह रहे हैं. यानि करीब 28.2% वोट 2019 में आरजेडी-कांग्रेस को मिलता दिख रहा है.



यदि महागठबंधन बरकरार रहता तो 2019 में आप किसे वोट देते?
सर्वे की मानें तो यदि महागठबंधन बरकरार रहता तो 2019 में कांग्रेस का समर्थन करने वाले 65%, बीजेपी के 6.1%, आरजेडी के 80.2%, जेडीयू के 50.4% और अन्य 21% लोग महागठबंधन को वोट देते.



कैसे हुआ सर्वे?


यह सर्वे 27 जुलाई 2017 को 228 विधानसभा क्षेत्रों में 1071 लोगों से मिलकर किया गया है.