व्हाइट हाउस के डिनर में दिखी मोदी-ट्रंप की खुशमिजाजी
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राह दिखाना, हंसी मजाक के कुछ पल और वर्तमान प्रशासन की ओर से किसी विदेशी मेहमान के लिए पहला डिनर, ये कुछ ऐसे आयोजन हैं जिनकी यादों के साथ मोदी ने अपना अमेरिका दौरा समाप्त किया. मोदी के सम्मान में ट्रंप की ओर से आयोजित डिनर के दौरान मोदी ने उनसे कहा, ''श्रीमान राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) सबसे पहले मैं इस न्योते के लिए आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं जो मुझे दिया गया. यह सच है कि मैने यहां बेहद कम वक्त व्यतीत किया है लेकिन वास्तव में मैंने अमेरिका में इतने कम समय में भी घर जैसा महसूस किया है.'' डिनर में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ फर्स्ट लेडी मिलानिया ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी मौजूद थे. इनके अलावा रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस, विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन सहित अहम पद पर आसीन कैबिनेट सदस्य मौजूद थे. फर्स्ट लेडी की ओर से दिए गए काकटेल रिसप्शेन के बाद सारे अतिथि व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में पहुंचे. मोदी कहा, ''मैं फर्स्ट लेडी का भी आभारी हूं. उन्होंने मेंरे सम्मान में यह रिसेप्शन आयोजित किया है, और इससे सिर्फ मेरा ही सम्मान नहीं हो रहा बल्कि यह 1.25 अरब भारतवासियों का सम्मान है. इसलिए एक बार फिर मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं और आभार प्रकट करता हूं.'' ट्रंप ने कहा, ''मैं आपको और आपके प्रतिनिधियों को फिर से शुक्रिया कहना चाहता हूं. आपका व्हाइट हाउस और वाशिंगटन में होना सम्मान की बात है. आज हमारी बैठक शानदार रही, शानदार सफलता, हमारे ताल्लुकात बहुत अच्छे रहे हैं लेकिन आज से बेहतर नहीं.'' उन्होंने कहा, ''फिर से जब आप चाहें, हम चाहेंगे कि आप जल्द से जल्द आएं.'' दोनों नेताओं के बीच जल्द इतना अच्छा तालमेल बन गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपने आवास में ले गए. ट्रंप ने मोदी को व्हाइट हाउस स्थित राष्ट्रपति का आवास दिखाया. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिंकन शयनकक्ष और लिंकन के प्रसिद्ध गेटिसबर्ग संबोधन की प्रति और वह डेस्क दिखाया, जिस पर पूर्व राष्ट्रपति ने ये भाषण लिखा था. इस दौरान व्हाइट हाउस के ब्ल्यू रूम में ट्रंप और मोदी के पहुंचने के इंतजार के दौरान दोनों देशों के अधिकारी बातचीत करते देखे गए. अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना को प्रिबस के साथ कई मिनट तक बातचीत करते और नोट का आदान-प्रदान करते हुए देखा गया. ट्रंप के साथ पीले रंग की पोशाक में अमेरिका की प्रथम महिला ने व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको में मोदी का स्वागत किया और उनके साथ ओवल ऑफिस तक गयीं. डिनर के बाद साउथ पोर्टिको से निकलते वक्त उन्हें मेलानिया से एक मिनट से अधिक समय तक बात करते हुए देखा गया, जाहिरा तौर पर शानदार आतिथ्य सत्कार के लिए वह उन्हें शुक्रिया अदा कर रहे थे. फर्स्ट लेडी के ऑफिस के मुताबिक उन्होंने पूरे प्रोग्राम की तैयारी और मेनू का जायजा लिया. रोज गार्डन में मोदी ने उनका आतिथ्य स्वीकार किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''पहले ट्वीट से लेकर उनकी बातचीत खत्म होने तक, दोस्ती के भाव से परिपूर्ण राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी द्वारा व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया जाना...मैं आप दोनों को पूरे दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगा.'' प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप और उनके परिवार को भारत में आमंत्रित किया. उन्होंने कहा, ''मैं आपको सपरिवार भारत आमंत्रित करता हूं. मुझे आशा है कि भारत में आप मुझे मेजबानी का अवसर देंगे.'' विदेश सचिव एस जयशंकर ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि ट्रंप ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया. हालांकि अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है. ट्रंप ने कहा, ''हमारी आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए मैं इस बात की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि प्रधानमंत्री ने मेरी बेटी इवांका को भारत में आयोजित होने वाले वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने के लिए आमंत्रित किया है. मेरा मानना है कि उन्होंने इसे (आमंत्रण) स्वीकार कर लिया है.''