Dev Aristotle Pancharia Nominated: मशहूर वैज्ञानिक और आधुनिक आइंस्टाइन माने जाने वाले देव अरस्तु पंचारिया (Dev Arastu Panchariya) को ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी (Royal Society of Britain) द्वारा मुख्य राजसी परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है. साथ ही कुछ समय बाद होने वाले चुनाव के लिए उन्हें काउंसिल में भी शामिल किया गया है. देव अरस्तु की यह उपलब्धि भारत के लिए भी गौरव की बात है. अरस्तु पंचारिया किसी भी राजसी समिति में सदस्य मनोनीत होने वाले पहले भारतीय हैं.
ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी लगभग तीन शताब्दी पुरानी संस्था है. ब्रिटेन राजपरिवार के अधीन इस परिषद की अध्यक्षता फिलहाल राजकुमारी एनी कर रही हैं. वहीं महारानी एलिजाबेथ इसकी संरक्षक हैं.
मुख्य राजसी परिषद का सदस्य मनोनीत
भौतिक विज्ञानी, गणितज्ञ और दार्शनिक के रूप में जाने जाने वाले देव अरस्तु पंचारिया को ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी द्वारा मुख्य राजसी परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है. ये भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है. प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक (Renowned Indian Scientist) देव अरस्तु पंचारिया किसी भी राजसी समिति में सदस्य मनोनीत होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. वो राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं.
देव अरस्तु पंचारिया की कई खोजें हो चुकी हैं प्रकाशित
प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री और गणितज्ञ देव अरस्तु पंचारिया (Dev Aristotle Pancharia) की कई खोजें अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित की जा चुकी हैं. वहीं इनके नाम पर पांच सौ से अधिक पेटेंट भी है. देव अरस्तु का मनोनयन राजकुमारी के निर्देशन में कार्य कर रही प्रबंध समिति द्वारा किया गया है. उन्हें कुछ समय बाद होने वाले चुनाव में उन्हें कमिटी काउंसिल में शामिल किया गया है. वैज्ञानिक देव अरस्तु को अगले आइंस्टाइन (Modern Einstein) के तौर पर भी देखा जाता है.
ये भी पढ़ें: