Delhi Governmenr Development Parks: दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) में आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) की अध्यक्षता में दिल्ली के विधायकों और डीपीजीएस के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक की गई. इस बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि मुख्यमंत्री पार्क सौन्दर्यीकरण योजना के तहत 'ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली' की थीम पर दिल्ली के पार्को का सौन्दर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया.
दिल्ली के पार्कों के विकास के लिए हर विधानसभा में एक इंचार्ज, हर दो विधानसभा पर एक पर्यवेक्षक (आब्जर्वर) और राज्य स्तर पर दो कोऑर्डिनेटर की ट्रेनिंग के लिए नियुक्ति की जा रही है. साथ ही आरडब्लूए को योजना में शामिल करने की ऑनलाइन प्रक्रिया और दस्तावेजों के संबंध में जानकारी साझा की गई और विधायक को उनके एरिया में मौजूद पार्को के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई.
पार्कों की बेहतरी के लिए क्या बोले गोपाल राय ?
इस बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के पार्कों को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने के लिए सामुदायिक पार्क पहल की शुरुआत की गई है. इसके तहत दिल्ली के सभी पार्को का 'ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली थीम' पर विकास किया जाएगा. जिसके पहले चरण में डीपीजीएस की 70 टीमों द्वारा दिल्ली में मौजूद 16 हजार 828 पार्को में से लगभग 11 हज़ार 500 पार्को का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है. जिनमे लगभग 6 हजार 345 पार्क मेंटेन नहीं हैं.
गोपाल राय ने बताया कि पार्को के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए प्रत्येक आरडब्लूए को डीपीजीएस द्वारा प्रति एकड़ 2 लाख 55 हजार की वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही नए पार्कों के विकास के लिए प्रति एकड़ 1 लाख की अतिरिक्त धनराशि भी देने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही पार्कों में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए एसटीपी की इंस्टॉलेशन के लिए प्रति एकड़ 3 लाख 50 हज़ार की सहायता देने का निर्णय भी लिया गया हैं.
ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली योजना में पंजीकरण करने की प्रक्रिया
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आरडब्लूए को इस योजना में एक एप्लिकेशन के द्वारा आवेदन कर सकती हैं . जिसके अनुसार सबसे पहले उन्हें अपने आसपास के किसी पार्क का चुनाव करना हैं . इसके बाद पार्क अपनाने के लिए पंजीकृत आरडब्लूए होना अनिवार्य है. यदि कोई पंजीकृत आरडब्लूए मौजूद ना हो तो नई आरडब्लूए बनाए और पंजीकृत कराएं.
पार्कों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए क्या है दिल्ली सरकार की योजना ?
इसके बाद आरडब्लूए अपनी पात्रता की जांच करें. पात्रता/ योग्यता की जांच के बाद उनको दिल्ली सरकार के ई-जिला पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा और साथ ही सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना भी अनिवार्य हैं.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि यह योजना लोगों के विभिन्न समूहों के साथ परामर्श करके और उनको इस प्रक्रिया में शामिल करके पार्कों को सभी के लिए एक बेहतर स्थान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. वर्तमान में पार्कों के प्रबंधन में स्थानीय समुदायों की न्यूनतम भागीदारी है. इन हरित स्थानों के डिजाइन और रखरखाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.
निर्विरोध चुने गए JDU उम्मीदवार अनिल हेगड़े, जीत के बाद राज्यसभा सांसद ने अपने नेता को किया याद