BJP On Farooq Abdullah: बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह राणा ने शुक्रवार (16 फरवरी) को कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक  अब्दुल्ला के अकेले चुनाव लड़ने के बयान से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है, साथ ही दावा किया कि एनसी ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने की कोई बार कोशिशें की हैं.


एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (15 फरवरी) को कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. हालांकि, बाद में एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा है और रहेगी. 


फारूक अब्दुल्ला को लेकर क्या बोले देवेंद्र सिंह राणा?


बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह राणा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''डॉ फारूक अब्दुल्ला के बयान ने मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य में नहीं डाला है क्योंकि 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए बहुत उत्सुक रहा है और बीजेपी ने बार-बार उस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है.''


उन्होंने कहा कि वह नेशनल कांफ्रेंस के हिस्सा थे, इसलिए बहुत विश्वास से बता रहे हैं कि बीजेपी के साथ बार-बार गठबंधन की कोशिश की गई. 



बीजेपी नेता ने कहा, ''अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भी (एनसी की ओर से) बीजेपी के साथ किसी प्रकार का रणनीतिक गठबंधन या समझ बनाने का प्रयास किया गया...''


क्या कहा था फारूक अब्दुल्ला ने?


एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को घोषणा की थी कि आगामी लोकसभा चुनाव और केंद्र शासित प्रदेश में संभावित विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले लड़ेगी. फारूक अब्दुल्ला के बयान को इंडिया गठबंधन और क्षेत्रीय गठजोड़ पीएजीडी के लिए एक झटके के तौर पर देखा जाने लगा.


एनसी अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ''चुनाव होंगे और मुझे लगता है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव एकसाथ होंगे. जहां तक सीटों के बंटवारे की बात है तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नेशनल कांफ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है.” इसके कुछ देर बाद एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट किया था. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा करना जरूरी हुआ तो दरवाजे खुले हैं.





यह भी पढ़ें- पहले लालू यादव, अब तेजस्वी भी CM नीतीश पर नरम, राहुल गांधी की सभा से क्या कुछ कहा?