नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासत में घटनाक्रम बेहद तेजी से बदल रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, कल होने वाले इस फ्लोर टेस्ट से पहले ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है. सोमवार शाम को ही पवार परिवार ने अजित पवार को मनाने की मुहिम तेज कर दी थी. आज सुबह मुम्बई के ट्राइडेंट होटल में शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल ने अजित पवार से मुलाक़ात की. सूत्रों के मुताबिक शरद पवार ने कहा कि मैं तुमसे नाराज़ नहीं हूं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर वापिस अपने घर आ जाओ. सुप्रिया सुले ने भी अजित पवार से निवेदन किया कि आपका फ़ैसला ग़लत है और बीजेपी की सरकार बनने नहीं जा रही है. आप घर वापसी कर लीजिए.


अजित पवार सुनते रहे. शरद पवार ने फिर कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दो और अगर तुम इस्तीफ़ा नहीं दे सकते तो कल जब विधानसभा में विश्वास मत होगा तो वहां मत आना. इतना ही नहीं शरद पवार ने यहां तक कहा कि अगर तुम्हें लग रहा है कि बीजेपी का स्पीकर तुम्हें एनसीपी का विधायक दल का नेता बना देंगे और तुम व्हिप जारी कर दोगे तो ऐसा नहीं हो पाएगा. मैंने इसका हल भी निकाल लिया है. मैंने वकीलों से बात की है किसी भी पार्टी को तोड़ने के लिए 2/3 बहुमत की ज़रूरत होती है. अगर तुम नहीं मानोगे तो मैं एनसीपी बी बना दूंगा और मेरे पास 51 विधायक हैं तो एनसीपी के विधायक दल के नेता बनने के बावजूद भी मैं सरकार बनने नहीं दूंगा.


इस बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल मौजूद थे. शरद पवार की इस बैठक के कुछ ही घंटो बाद अजीत पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया.


महाराष्ट्र: कल शपथ ले सकते हैं उद्धव ठाकरे, जयंत पाटिल और बाला साहेब थोराट बनेंगे डिप्टी सीएम- सूत्र


उद्धव ठाकरे कल मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. एनसीपी के जयंत पाटिल और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ठाकरे को आज शाम गठबंधन का नेता चुना जाएगा. जानकारी के मुताबिक विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया जाएगा, इसी के आधार पर राज्यपाल उद्धव ठाकरे और बाकी दोनों नेताओं को शपथ दिला सकते हैं. बता दें कि आज ही डिप्टी सीएम के तौर पर अजित पवार और सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे का एलान किया था.