उम्मीद है TDP के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना: देवेंद्र फडणवीस
सीएम फडणवीस ने कहा, ‘‘अभी तक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से कोई बात नहीं हुई है. हमारी पार्टी के वरिष्ठ (बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व) ऐसा करेंगे. हालांकि मुझे विश्वास है कि राष्ट्रवादी और हिंदुत्ववादी शक्तियां साथ रहेंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शिवसेना हमारे साथ रहेगी.’’
मुम्बई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी और हिंदुत्ववादी शक्तियों के साथ रहने की उम्मीद जताते हुए आज विश्वास जताया कि शिवसेना एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी. फडणवीस का यह बयान तेलगु देशम पार्टी द्वारा आज लोकसभा में बीजेपी नीत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद आया है. टीडीपी ने पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबूनायडू के यह घोषणा करने के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया है कि उनकी पार्टी एनडीए छोड़ रही है.
सीएम फडणवीस ने कहा, ‘‘ अभी तक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से कोई बात नहीं हुई है. हमारी पार्टी के वरिष्ठ (बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व) ऐसा करेंगे. हालांकि मुझे विश्वास है कि राष्ट्रवादी और हिंदुत्ववादी शक्तियां साथ रहेंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शिवसेना हमारे साथ रहेगी.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ शिवसेना के कुछ नेताओं ने आज सुबह मुझसे मुलाकात की. वे मुम्बई महानगरपालिका उपचुनाव में (बीजेपी का) समर्थन लेने आये थे. हम उनका समर्थन कर रहे हैं.’’ हालांकि सीएम फडणवीस ने इससे इनकार किया कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शिवसेना नेतृत्व से मुलाकात की.
किसानों द्वारा यहां हाल में किये गए मार्च को लेकर सीएम फडणवीस ने कहा कि जिस तरीके से इस मुद्दे को सामने लाया गया उससे यह लगा कि किसान कर्जमाफी की राशि के वितरण को लेकर विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदर्शन में मात्र कुछ ही किसान थे. अधिकतर आदिवासी थे जिनसे कुछ सालों के दौरान अन्याय हुआ है.’’