मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने गलत बयान दिया लेकिन देश में कानून के राज के तहत रनौत को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कानून के राज में तो आतंकवादी को भी सुरक्षा देनी पड़ती है कि कहीं उस पर हमला न हो जाए, कंगना रनौत तो फिर भी एक कलाकार हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड में मादक पदार्थों के सेवन पर आवाज उठाई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है. हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी कंगना रनौत के उस बयान का समर्थन नहीं करती जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने विधान भवन के बाहर कहा, “किसी व्यक्ति को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है. इसलिए, हालांकि हम कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करते, और कोई भी नहीं करेगा, फिर भी उनको सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “अगर कोई गलत कहता है, अगर उनकी सोच गलत है, तो हम आपत्ति कर सकते हैं. लेकिन यह राज्य सरकार और संवैधानिक पदों पर बैठ लोगों की जिम्मेदारी है कि उनके जान की हिफाजत करें. अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम बनाना रिपब्लिक बन जाएंगे.”
फडणवीस ने कहा, “कानून का राज नहीं होगा. अगर आप किसी की राय को पसंद नहीं करते हैं तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लें लेकिन जिन्होंने संविधान की शपथ ली है उनकी ये जिम्मेदारी है कि सुरक्षा करें. मुझे लगता है कि केंद्र ने जो किया वह सही है.”