BMC Election: 'बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना साथ लड़ेगी BMC चुनाव', देवेंद्र फडणवीस ने की घोषणा
Devendra Fadnavis: बीएमसी चुनाव का चुनाव बीजेपी गठबंधन में लड़ेगी. देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
BJP On BMC Elections: बीएमसी चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई (Amit Shah Mumbai Visit) के दौरे से इस चुनाव को लेकर बीजेपी की रूपरेखा लगभग साफ हो गई थी. अमित शाह ने कह दिया है कि इस बार उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखानी है. इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बीएमसी चुनाव को लेकर बीजेपी की स्थिति स्पष्ट कर दी है.
क्या बोले डिप्टी सीएम?
डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और शिंदे की शिवसेना मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.
Bharatiya Janata Party and original Shiv Sena, Shinde Ji's Shiv Sena will together fight the BMC polls and win: Maharashtra Deputy CM and BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/ILsW8Hp4cA
— ANI (@ANI) September 6, 2022
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) मुंबई पहुंचे थे. अमित शाह ने बीएमसी चुनाव को लेकर प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा की. शिंदे के साथ बीएमसी का चुनाव लड़ने का फैसला अमित शाह और भाजपा नेताओं के बीच हुई मीटिंग के बाद लिया गया था.
अमित शाह ने दिया मिशन-135 का नारा
आपको बता दें कि अमित शाह ने बीजेपी के लिए मिशन-135 का नारा दिया है. वहीं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बार का बीएमसी चुनाव मतलब आर या पार की आखिरी लड़ाई है. उन्होंने कहा कि एक तरह से यह लड़ाई उद्वव ठाकरे की शिवसेना को सत्ता से हटाने के लिए है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने विधायकों को बुलाया
आज सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने सभी विधायकों को डिनर के लिए आमंत्रण दिया है. माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे इस मीटिंग में दशहरा रैली (Eknath Shinde Dussehra Rally) को लेकर भी चर्चा करने वाले हैं. वहीं शिंदे भी बीएमसी चुनाव को लेकर अपने विधायकों से बात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?