मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन फार्मूला पर उनके और उद्धव ठाकरे द्वारा की गई घोषणा अंतिम है. सीएम फडणवीस ने ये बातें महाराष्ट्र विधानसभा के अंतिम बजट सत्र की पूर्व संध्या पर कही. दरअसल, सोमवार को गठबंधन की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद उभर कर सामने आ गए थे.


सीएम फडणवीस ने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी नेता और मंत्री चंद्रकांत पाटिल और उनके कैबिनेट सहकर्मी रामदास कदम का कोई भी बयान जो मेरे और शिवसेना प्रमुख उद्धव के घोषित फैसले से अलग होगा उस पर विचार नहीं किया जाएगा. गठबंधन की घोषणा करते हुए फडणवीस और ठाकरे ने कहा था कि सभी पद बराबर-बराबर साझा किये जाएंगे.


इससे पहले शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच ढाई-ढाई साल सीएम पद रखने की शर्तों पर सहमति बनी थी. इसके बावजूद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का ये बयान देना अनुचित है कि विधानसभा चुनाव में अधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी मुख्यमंत्री पद पर फैसला करेगी.


शिवसेना नेता ने कहा कि अगर बीजेपी वादे को पूरे नहीं करना चाहती है तो वह चुनाव पूर्व गठबंधन को तुरंत तोड़ने के लिए स्वतंत्र है. दरअसल, बीजेपी के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि उनकी पार्टी का मानना है कि इस साल विधानसभा चुनाव होने के बाद जिस सहयोगी दल को अधिक सीटें आएंगी, उसे मुख्यमंत्री पद हासिल होगा.


यह भी पढ़ें-


परमाणु हथियारों पर मनमोहन सिंह ने कहा- भारत इस शक्ति का पहले इस्तेमाल नहीं करने पर अडिग 

बांग्लादेश: प्लेन हाइजैक की कोशिश नाकाम, कमांडो ने अपहरणकर्ता को मार गिराया

देखें वीडियो-