Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ बने विपक्षी 'इंडिया गठबंधन' के दलों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बरकरार है. कई राज्यों में विपक्षी दलों के बीच कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पा रही है. कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां अपने बल पर अकेले चुनाव लड़ने का दंभ भर रही हैं. इस तरह की खबरों के बीच अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने 'इंडिया गठबंधन' और उसके सबसे बड़े सहयोगी दल कांग्रेस पर निशाना साधा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डिप्टी सीएम फडणवीस का कहना है कि 'इंडिया गठबंधन' वास्तव में एक गठबंधन नहीं है. यह ठीक उस तरह से है कि हम सब अपना अलग-अलग सुर अलापेंगे और साथ में गाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता हे. गाने को कोरस में गाना होता है. अगर हर व्यक्ति गाना गाएगा तो कोरस नहीं होता है. सभी अपना-अपना गाना गा रहे हैं. इसके बाद कह रहे हैं कि कोरस में गाएंगे.
'क्षेत्रीय पार्टियों का कांग्रेस से पहले से ही झगड़ा'
बीजेपी नेता फडणवीस ने विपक्ष की एकजुटता पर चुटकी लेते हुए कहा कि सिर्फ नाम देने से कोरस तैयार नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही दिन कहा था कि 'इंडी अलायंस' चलने वाला नहीं है. अपने-अपने राज्यों में खासकर जहां पर क्षेत्रीय पार्टियां हैं, वहां पर उनका पहला झगड़ा तो कांग्रेस के साथ है. इसलिए वो कांग्रेस को साथ लेकर नहीं चलेंगी. ऐसे में वो कांग्रेस को अपने साथ क्यूं लेकर चलेंगी. यह सब कुछ बहुत पहले नजर आ रहा था.
'सीट शेयरिंग पर आम सहमति मुश्किल'
इंडिया गठबंधन दलों के बीच खासकर दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र आदि राज्यों में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर आम सहमति बन पाना मुश्किल हो रहा है. इस मामले पर गठबंधन के दलों के बीच लगातार मीटिंग का दौर भी जारी है.
पंजाब और पश्चिम बंगाल मे क्रमश: आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी कांग्रेस को कोई सीट देने की बजाय अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हैं. हालांकि, अभी इस मामले इन दलों के बीच कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बुलंदशहर को दी 20 हजार करोड़ की सौगात, बोले- अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय