Maharashtra Deputy CM: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में एक साथ कई खेल हुए, लेकिन इसमें सबसे बड़ा झटका पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanavis) को लगा, जब उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात के बाद एलान किया है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Singh) होंगे, हालांकि उस वक्त उन्होंने ये भी एलान किया है कि वो मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन राज्य में राजनीति तब बदल गई जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा (JP Nadda) जनता के सामने आए और केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का एलान किया.
दरअसल, पहले तो देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद से बाहर रखा गया, उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी मर्जी के खिलाफ उन्हें डिप्टी सीएम बनने पर मजबूर कर रही है. इसे राजनीति में खेल होना कहते हैं- क्योंकि जब कोई नेता सीएम की रेस में हो और उसे रेस से न सिर्फ बाहर किया गया, बल्कि उस नेता को उनकी मर्जी के खिलाफ डिप्टी सीएम बनने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
खबरें हैं कि देवेंद्र फडणवीस सीएम पद बनने से खुश नहीं है, लेकिन अब केंद्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है और जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि देवेंद्र फडणवीस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करना चाहिए.
गौरतलब है कि आज शाम को देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और सूबे में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
याद रहे कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी (BJP) ने सीएम की रेस में अव्वल होने वाले अपने नेता को पद से बेदखल किया है. ऐसा ही मामला हाल में गुजरात (Gujarat) में दिखने को मिला जब तत्कालीन डिप्टी सीएम नितिनभाई पटेल (Nitinbhai Patel) सीएम की रेस में थे, लेकिन उन्हें न सिर्फ सीएम की रेस से बाहर किया गया, बल्कि भूपेंद्र भाई पटेल को कैबिनेट में जगह भी नहीं मिली.
Eknath Shinde Profile: कभी ऑटो चलाते थे एकनाथ शिंदे, आज शाम लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ