महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले रानी जिसे जन्म देती थी, उसे राजा, महाराजा कहा जाता था, लेकिन डॉ बाबा साहब अंबेडकर के संविधान ने कहा कि रानी के पेट से पैदा होने वाला राजा, महाराजा नहीं होगा. जनता के वोट से पैदा होने वाला राजा होगा और जनता के वोट से पैदा होने वाले नेता शिवराज हैं. जनता के वोट से पैदा होने वाले नेता नरेंद्र मोदी हैं. लोकतंत्र में विजय धनपतियों की नहीं, जनपतियों की होगी.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी-कभी ये होता है कि किसी को पता होता है कि वह तो सत्ता में आने वाला नहीं है, चाहे जितने वादे कर दो, चाहे जितनी घोषणाएं कर दो, पूरा तो शिवराज जी को करना है. कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में इसी तरह के वादे किए गए हैं. आज तो कांग्रेस पार्टी की स्थिति ऐसी हो गई है कि अगर आप उनसे कह दें कि अपने घोषणापत्र में हमारे घर के सामने ताजमहल बनवाने की घोषणा कर दें, तो वे इसके लिए भी तैयार हैं.
फड़णवीस ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री हूं. हर राज्य का एक बजट होता है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जितनी घोषणाएं की हैं, इसके लिए अगर उन्हें 15 साल का मध्य प्रदेश का बजट एक साल में दे दिया जाए तो भी वे इन घोषणाओं को पूरा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक देश पर राज किया. गरीबी हटाने के नारे लगाये लेकिन गरीबी नहीं हटी, बल्कि गरीब हट गये.
बीजेपी नेता ने कहा कि गरीबों के बहाने कांग्रेस के नेताओं ने अपनी गरीबी दूर कर ली. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीब कल्याण की योजनाएं बनीं. आजादी के 70 साल बाद भी देश के 30 करोड़ परिवार ऐसे थे जिन्होंने बैंक का मुंह नहीं देखा था. जनधन योजना से देश के 30 करोड़ परिवारों का खाता खोला गया है.
यह भी पढ़ें-
करतारपुर कॉरीडोर: सिद्धू बोले- ये लोगों की दुआओं का असर, नानक वास्ते काटों पर चलकर भी पाकिस्तान जाऊंगा
अजमेर: राहुल गांधी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत की
देखें वीडियो-