Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के जाप को लेकर विवाद काफी गरमाता दिख रहा है. मामले में अमरावती से निर्दलीय सासंद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिलने पहुंचे BJP नेता किरीट सोमैया पर शिवसेना के समर्थकों की ओर से किए गए हमले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा है.
दरअसल बीजेपी नेता किरीट सोमैया अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिस दौरान उन्हें शिवसेना के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा. जिस दौरान शिवसैनिकों पर किरीट सोमैया की गाड़ी पर हमला करने और उन्हें लहू-लुहान करने का आरोप लगा है.
जिसे लेकर शिवसेना पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि 'किरीट सोमैया ने हमले की संभावना के बारे में खार पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया और Z+ सुरक्षा की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बजाय, उन्होंने शिवसेना के गुंडों को राज्य सरकार के दबाव में हमला करने की अनुमति दी.'
वहीं अब किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि किरीट सोमैया पर हमले को लेकर मैं आज गृह सचिव और गृह मंत्री से बात करूंगा, और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने वाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक पत्र भी लिखूंगा.
इसे भी पढ़ेंः
Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा के घर पर शिवसैनिकों का भारी हंगामा, बैरिकेड्स तोड़कर घर में घुसने की कोशिश