मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह करीब आठ बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. जहां अजीत पवार के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है तो वहीं बीजेपी में जश्न का माहौल है.


मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपना ट्विटर Bio बदलकर Chief Minister of Maharashtra लिख दिया है. इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र सेवक लिखा हुआ था.



शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था." इसके साथ ही शिवसेना पर निशाना साधते हुए देवेंद्र फडणवीस बोले- "हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार दिया और दूसरी जगह गठबंधन बनाने की कोशिश की. महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी. महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए मैं अजीत पवार को धन्यवाद देता हूं."


महाराष्ट्र: BJP के साथ गए अजीत पवार, शरद पवार बोले- ये उनका निजी फैसला, NCP का समर्थन नहीं


शपथ लेने के बाद देवेंद्रे फडणवीस ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. पीएम मोदी का ट्वीट रीट्वीट करते हुए देवेंद्रे फडणवीस ने लिखा, "शुक्रिया पीएम नरेंद्र मोदी जी! आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में हम एक बार फिर से माहराष्ट्र को नई और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं!"





शपथ ग्रहण के बाद जहां पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों को बधाईयां दी हैं. तो वहीं एनसीपी अध्यक्ष शदर पवार ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को सपोर्ट करना अजीत पवार का अपना निजी फैसला है ना कि एनसीपी का. हम उनके इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं."