'शरद पवार के नाम पर फ्री पब्लिसिटी चाहते हैं फडणवीस'- वादाखिलाफी के आरोपों पर NCP का जवाब
Devendra Fadnavis On Sharad Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि 2019 में शरद पवार के कहने पर ही अजित पवार के साथ सरकार बनाने का फॉर्मूला तय हुआ था.
!['शरद पवार के नाम पर फ्री पब्लिसिटी चाहते हैं फडणवीस'- वादाखिलाफी के आरोपों पर NCP का जवाब Devendra Fadnavis wants free publicity in name of Sharad Pawar NCP reply on allegations of collusion with BJP 'शरद पवार के नाम पर फ्री पब्लिसिटी चाहते हैं फडणवीस'- वादाखिलाफी के आरोपों पर NCP का जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/b6a06f08117df27a61d1d27980acced11688029122513356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devendra Fadnavis Remark On Sharad Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके ही इशारों पर 2019 में बीजेपी-एनसीपी की सरकार बनाने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद अब एनसीपी की तरफ से इसका जवाब दिया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बृफडणवीस पर आरोप लगाया कि वो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की छवि धूमिल करने के लिए पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के नाम का ‘दुरुपयोग’ कर पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रहे हैं.
शिंदे की छवि धूमिल करना चाहते हैं फडणवीस- एनसीपी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता फडणवीस ने हाल ही में एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि पवार 2019 में भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए सहमत हुए थे लेकिन फिर तीन-चार दिनों के बाद वह पीछे हट गए. उप मुख्यमंत्री के इस बयान पर जवाब देते हुए एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में एकनाथ शिंदे के विज्ञापनों में कमतर दिखाए जाने के बाद देवेन्द्र फडणवीस पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए वह इंटरव्यू में शरद पवार के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं, ताकि एकनाथ शिंदे की छवि को धूमिल किया जा सके.’’
ये है पूरी कहानी
गौरतलब है कि 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (तब अविभाजित) ने मुख्यमंत्री पद पर विवाद के चलते लंबे समय से सहयोगी रही बीजेपी के साथ संबंध तोड़ लिए थे. बाद में अचानक राजभवन में फडणवीस ने मुख्यमंत्री तथा अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, हालांकि यह सरकार केवल 80 घंटे ही चली थी. उद्धव ठाकरे ने बाद में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार (एमवीए) का गठन किया.
पिछले साल जून में शिंदे ने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिससे पार्टी में विभाजन हो गया था और एमवीए सरकार गिर गई थी. शिंदे ने 30 जून, 2022 को मुख्यमंत्री और फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
(इनपुट- भाषा)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)