Narayan Rane In Controversy: 'उद्धव ठाकरे को थप्पड़' वाले बयान पर देवेंद्र फडणवीस बोले- नारायण राणे की इस टिप्पणी का समर्थन नहीं लेकिन...
Narayan Rane In Controversy: मुंबई में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प पर देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि यह एक राज्य प्रयाजोत हिंसा है. यह पुलिस ‘जिवी’ सरकार है.
Narayan Rane In Controversy: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाले केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के आपत्तिजनक बयान से बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने खुद को किनारा किया है. फडणवीस ने पूरे मामले पर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारायण राणे के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन, मैं व्यक्तिगत तौर पर और पार्टी उनके साथ खड़ी हैं.
उन्होंने कहा कि शर्जिल उस्मानी ने भारत माता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया लेकिन उसके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई, लेकिन राज्य सरकार ने नारायण राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मुंबई में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प पर फडणवीस ने कहा कि यह एक राज्य प्रयाजोत हिंसा है. यह पुलिस ‘जिवी’ सरकार है. उन्होंने कहा कि इसका हिन्दी में एक कहावत है- “सईयां भए कोतवाल तो डर काहे का.”
We don't support Narayan Rane's statement (against Uddhav Thackeray) but I, as an individual & the party stand with him. Sharijil Usmani abused Bharat Mata but no FIR was registered against him but you (state govt) filed FIR against Narayan Rane: BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/aHobvMGdYv
— ANI (@ANI) August 24, 2021
क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश के बीच, मंगलवार को मंत्री के आवास के पास शिवसेना की युवा शाखा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. शिवसेना कार्यकर्ता सांताक्रूज (पश्चिम) में जुहू तारा रोड स्थित राणे के आवास के पास बैठ गए, जहां भाजपा कार्यकर्ता भी अपने नेता का समर्थन करने के लिए मौजूद थे. दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की गई. घटना के बाद वहां सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया और इलाके में यातायात प्रभावित हो गया.
अधिकारी ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि युवा सेना (शिवसेना की युवा शाखा) के कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री राणे के खिलाफ एक प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसके बाद यह झड़प हुई.
भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही मंत्री के समर्थन में उनके सांताक्रूज (पश्चिम) में जुहू तारा रोड स्थित आवास के बाहर एकत्र हो गए थे. वहीं, महिलाओं सहित शिवसेना के कार्यकर्ता पहले राणे के खिलाफ तख्तियां लिए और नारेबाजी करते हुए, जुहू स्थित युवा सेना (पार्टी की युवा शाखा) के एक कार्यालय के बाहर जमा हुए. राणे के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में जारी शिवसेना बनाम नारायण राणे लड़ाई के क्या हैं सियासी मायने
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश जारी, जनआशीर्वाद रैली में सीएम ठाकरे को कहे अपशब्द