Maharashtra Politics: हमारे देश में जहां अक्सर नेताओं को अपने बेतुके बयान को लेकर सुर्खियां बटोरते देखा है. वहीं अब इस मामले में उनकी पत्नियां भी पीछ नहीं दिख रहीं हैं. महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मुंबई में लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर बड़ा ही अटपटा बयान दे दिया है. जिसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है.
दरअसल बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सत्तारूढ़ महा विकास अगाड़ी सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा है कि इन दिनों मुंबई में होने वाले कुल तलाकों में से 3 प्रतिशत तलाक के मामले वहां लगने वाला जाम के कारण होते हैं. उनका आरोप है कि वह भी कई बार मुंबई के जाम में फंस गई हैं. जिसके कारण वह परेशान हो जाती हैं.
उन्होंने कहा कि 'मैं यह एक आम नागरिक के रूप में कह रही हूं. एक बार जब मैं बाहर जाती हूं, तो मुझे गड्ढे, ट्रैफिक सहित कई मुद्दे दिखाई देते हैं. ट्रैफिक के कारण लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं और मुंबई में 3 फीसदी तलाक इसके कारण हो रहे हैं. इसलिए मैं राज्य सरकार को अपनी गलतियों पर अधिक ध्यान देने की सलाह देती हूं.' उनका कहना है कि लोग जाम में फंसने के कारण काफी चिड़चिड़े हो जाते हैं और परिवार को समय नहीं दे पाने के कारण कई परिवार के टूटने के पीछे मुंबई के ट्रैफिक जाम बहुत बड़ी वजह है.
अमृता फडणवीस ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र की महा विकास अगाड़ी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह महाविकास नहीं होकर महावसूली की सरकार बनती जा रही है. वहीं इसी बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने अमृता फडणवीस के दावे की आलोचना की है. उनका कहना है कि 'अमृता फडणवीस हमारे पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी हैं. उनका आरोप आश्चर्यजनक है कि ट्रैफिक तलाक की ओर ले जाता है. तलाक के कई कारण हो सकते हैं लेकिन यह मैंने पहली बार सुना है.'