Devkinandan Thakur On Sanatan Board: वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड की मांग कर रहे मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार फिर से अपनी मांग दोहराई है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रयागराज में शुरू हो रहा महाकुंभ सनातन बोर्ड देकर जाएगा. देवकीनंदन ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत जरूरी है.
उन्होंने ये मांग न्यूज चैनल आजतक से बात करते हुए रखी. दरअसल, प्रयागराज में जिस जगह पर महाकुंभ हो रहा है, उसको लेकर दावा किया गया कि वो वक्फ बोर्ड की जमीन है. इसको लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान सनातनियों का है, अफगानिस्तान सनातनियों का है, बांग्लादेश भी सनातनियों का है. यहां तक कि आसपास के जो भी देश हैं वो सनातनियों के दिए दान, त्याग और भाईचारे पर हैं. आज वो मुस्लिम देश हैं.
वक्फ बोर्ड बनाम सनातन बोर्ड
इसको लेकर उन्होंने कहा, “सनातन बोर्ड चाहिए और ये कुंभ देकर जाएगा सनातन बोर्ड. ये हमारे लिए बेहद जरूरी है. हम सभी साधु संत महात्मा सनातन बोर्ड के लिए प्रयासरत हैं. प्रयास जारी है और मुझे आशा है कि ये महाकुंभ सनातन बोर्ड देकर जाएगा.” इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें लिखा है, “ऑल आईज ऑन सनातन बोर्ड.”
पोस्ट में उन्होंने लिखा, “संगम तट पर होगा सनातन का शंखनाद, धर्म संसद में बुलंद होगी हिंदुओं की आवाज. चलो महाकुंभ प्रयागराज, 27 जनवरी, 2025.”
देवकीनंदन ठाकुर पहले भी उठा चुके हैं सनातन बोर्ड का मुद्दा
इससे पहले भी देवकीनंदन ठाकुर सनातन बोर्ड की मांग उठा चुके हैं. उनकी मांग है कि देश के मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण नहीं होना चाहिए. सनातन बोर्ड समय की मांग है. यहां जानना जरूरी है कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी, 2025 को होगी और समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा. इस दौरान 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन होने वाला है, इसमें सनातन बोर्ड का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाएगा.