अयोध्या: आज कार्तिक पूर्णिमा है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान का खास महत्व है. इस बार की कार्तिक पूर्णिमा इसलिए भी खास है, क्योंकि शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया. आज अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालू सरयू नदी में डुबकी लगा रहे हैं. आज अयोध्या में देव दीपावली भी मनाई जाएगी. कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही देव दीपावली मनाई जाती है. अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


अयोध्या के हालात सामान्य


विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या के मंदिरों में सामान्य पूजा-अर्चना हो रही है और शहर के हालात सामान्य दिख रहे हैं. सरयू के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ है. नया घाट और राम की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर लाखों श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं. हनुमान गढ़ी मंदिर में आम दिनों की तरह पूजा अर्चना की गई. कनक भवन में भी श्रद्धालुओं ने पूजन किया. हनुमानगढ़ी के पास छोटी-छोटी दुकानें खुली रहीं और लोग पूजन सामग्री, प्रसाद और अन्य सामान खरीदते मिले.


आज के दिन स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है


दरअसल कार्तिक का महीना हिंदुओं के लिए साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस दौरान लोग पूरे महीने गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा का महत्व कुछ विशेष है. कहते हैं इस दिन स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. कार्तिक मास को दामोदर के नाम से भी जाना जाता है. दामोदर विष्णु भगवान का ही एक नाम है. कार्तिक मास में पवित्र स्नान की शुरुआत शरद पूर्णिमा से होती है और इसका समापन कार्तिक पूर्णिमा को होता है. मांगलिक काम के लिए आज का दिन शुभ माना जाता है.


आज के दिन भगवान शिव ने किया था त्रिपुरासुर का वध


देव दीपावली के त्योहार पर नदी में दीप दान किया जाता है. कहते हैं कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था और आज ही के दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था.कार्तिक महीने के दौरान अयोध्या में कल्पवास की भी परंपरा है. इस दौरान एक महीने तक श्रद्धालु नदी के किनारे रहते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा यानी आज के दिन ही कल्पवास समाप्त होता है.


यह भी पढ़ें-


राम मन्दिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू, तकनीकी पहलुओं के अध्ययन के लिए बनाई गई अफसरों की टीम


अयोध्या फैसला: असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज, भड़काऊ बयान देने का आरोप


BJP और शिवसेना के बाद अब NCP को मिला सरकार बनाने का मौका, आज रात 8.30 बजे तक का है वक्त


UP Board: 10वीं-12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानिए कब होगा कौन सा पेपर