DGCA Flight Ban: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही भारतीय सरकार ने इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट को रद्द कर दिया था. जिसके बाद से समय-समय पर इसे बढ़ाया जाता रहा. वहीं अब केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक बार फिर से इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट पर लगी पाबंदी की अवधि को आगे बढ़ दिया है.


30 नवंबर तक इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट पर लगी रोक


नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार साफ किया गया है कि भारत से विदेश जाने के लिए और विदेश से भारत आने के लिए सभी इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट पर लगी रोक को 30 नवंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है. जिसका सीधा मतलब यह है कि इस दौरान कोई भी इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट न तो भारत से उड़ान भरेगी औऱ न ही यहां पर लैंड करेगी. फिलहाल स्पेशल परमिशन वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स को पहले की तरह संचालित किया जाएगा.






शेड्यूल्‍ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स मिलेगी मंजूरी


DGCA की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार बताया गया है कि इंटरनेश्ल कार्गो ऑपरेशंस और फ्लाइट्स पर पाबंदी नहीं रहेगी. डीजीसीए का कहना है कि उनकी ओर से मंजूरी दी गई उड़ानों पर खासतौर से कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. इसके साथ ही DGCA की ओर से साफ किया है कि कुछ खास रूट्स पर शेड्यूल्‍ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी मंजूरी दी जा सकती है.


बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट को 26 जून 2020 से बैन किया गया है. फिलहाल देश के अंदर कोरोना मामले कम होने के साथ ही घरेलू फ्लाइट को शुरू करने की इजाजत मिल गई है. वहीं DGCA की ओर से पहले जारी किए गए सर्कुलर  में बदलाव करते हुए अब इसे इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट पर लगी पाबंदी को 30 नवंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक बढ़ा दिया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
Aryan Khan Bail: आज भी जेल से रिहा नहीं होंगे आर्यन खान, जेलर ने कहा- नियम किसी के लिए बदलेगा नहीं


Aryan Khan Bail Order: बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान का बेल ऑर्डर जारी किया, जानिए 5 पन्नों में किन शर्तों का ज़िक्र है