Pee-Gate: DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, पुरुष यात्री ने किया था महिला के कंबल पर पेशाब
Air India Urination Case: डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 6 दिसंबर 2022 को हुई घटना को रिपोर्ट ना करने को लेकर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एयर इंडिया पर पिछले एक महीने में दूसरी बार जुर्माना लगा है.
Air India Urination Case: पेरिस से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में महिला यात्री के कंबल में पेशाब करने के मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. डीजीसीए का कहना है कि 6 दिसंबर 2022 को हुई घटना की सूचना नहीं दी गई, इसी वजह से जुर्माना लगाया गया है.
एयर इंडिया की AI 142 पेरिस से दिल्ली की फ्लाइट में पुरुष यात्री ने वॉशरूम में सिगरेट पी और इसके बाद एक सीट पर पड़े महिला पैसेंजर के कंबल पर पेशाब कर दिया. इसी के बाद ये कार्रवाई की गई है. एयर इंडिया पर पिछले एक महीने में दूसरी बार बड़ा जुर्माना लगा है.
पहले भी लगा जुर्माना
बता दें कि पिछले साल 26 नवंबर को उड़ान के दौरान कई नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में विमानन नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये और एयर इंडिया की उड़ान के दौरान सेवाओं के निदेशक पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ-साथ प्रभारी पायलट का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था.
मामला क्या है?
पेरिस से दिल्ली में फ्लाइट लैंड हुई थी. एयरपोर्ट सिक्योरिटी को बताया गया था कि पुरुष यात्री ने नशे में था और केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था. उसने नशे में महिला पैसेंजर के कंबल पर पेशाब कर दिया. पूरे मामले को लेकर पुरुष पैसेंजर को दिल्ली में सीआरपीएफ ने पकड़ा था, लेकिन दोनों पैसेंजर में समझौता होने के बाद पुरुष यात्री को छोड़ दिया गया.
बता दें कि पिछले साल 26 नवंबर की एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में पुरुष यात्री के बुर्जुग महिला पैसेंजर पर पेशाब करने का आरोप है. इस मामले को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयर इंडिया के सीईओ सहित कई अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी थी.
यह भी पढ़ें- Air India News: एयर इंडिया के सीईओ का कर्मचारियों को फरमान, विमान में किसी भी अनुचित व्यवहार की फौरन जानकारी दें