नई दिल्ली:  डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन  (डीजीसीए) ने स्पाइस जेट और जेट एयरवेज से कहा है कि अपने ग्राउंड किए गए बोईंग विमानों के यात्रियों को या तो पैसा वापस करें या उनको दूसरे विमान से ले जाने का प्लान बताएं. डीजीसीए ने आगे कहा कि कंपनी यह भी बताए कि बोईंग विमान न चलने से आगे के यात्रियों का किराया न बढ़े इसके क्या इंतजाम कंपनी की तरफ से की जा रही हैं. डीजीसीए ने बोईंग विमानों के स्थान को भरने का क्या उपाय किया जा रहा है इससे संबंधित अपनी मीटिंगों की जानकारी देने को भी कहा है.


वहीं स्पाइस जेट ने आश्वासन दिया है कि विमानों को रद्द करना सीमित समय के लिए होगा. इसका खास असर नहीं पड़ेगा. कल चुनौतीपूर्ण दिन होगा. 30-35 उड़ानें रद्द होंगी. सभी एयरलाइंस ने वादा किया है कि किराया सीमा के भीतर होगा. हम आज से ही किराए पर निगरानी शुरू कर देंगे.


बता दें कि इथोपिया में हुए विमान हादसे के बाद दुनिया भर में बोइंग 737 मैक्स विमान को लेकर डर बैठ गया है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने बोइंग 737 मैक्स विमान के भारत में उड़ने पर बैन लगा दिया है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों ने भी बोइंग के 737 मैक्स विमान के उड़ने पर बैन लगा दिया है. आज शाम चार बजे तक भारत ने सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद स्पाइस जेट ने अपनी 14 फ्लाइ कैसिंल कर दी हैं. विमानन मंत्रालय ने आज शाम चार बजे एयरलाइंस की एक आपात बैठक बुलाई, सरकार ने सभी फुल प्रूफ प्लान के साथ आने को कहा है.


बोइंग-737 मैक्स 8 विमान का इतिहास जानिए
बोइंग-737 मैक्स विमान व्यवसायिक विमान है, इसे अमेरिका की बोइंग व्यवसायिक विमान कंपनी ने बनाया गया है. 30 अगस्त 2001 को बोइंग ने 737 सीरिज के विमान लॉन्च किए थे. 29 जनवरी 2016 को इसने पहली बार व्यवसायिक उड़ान भरी थी. मलेशिया की मालिंडो एयर ने बोइंग-737 मैक्स-8 का पहला विमान खरीदा था.


फिलहाल बोइंग-737 मैक्स के लिए 4700 आर्डर किए जा चुके हैं, दुनियाभर में इसके 100 से ज्यादा खरीददार देश है. बोइंग-737 मैक्स में चार तरह के विमान है, बोइंग-737 मैक्स-7, मैक्स-8, मैक्स-9 और बोइंग-737 मैक्स-10 हैं.


मैक्स-8 में 210 पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसकी ऊंचाई 12.3 मीटर, लंबाई 39.52 मीटर, विंग स्पैन 35.9 मीटर, रेंज 3550 नॉटिकल माइल्स है. इसमें लीप-1B इंजन लगा है. मैक्स 8 के बाद बोइंग इसी साल मैक्स 7 और 2020 में मैक्स 10 लॉन्च करने वाली है.


भारत में बोइंग-737 मैक्स-8 के फिलहाल 18 विमान है जिसमें स्पाइसजेट के 13 और जेट एयरवेज के 5 विमान हैं. भारत, चीन, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया सरीखे देशों की करीब 20 एयरलाइन्स कंपनी ने इस मॉडल के जहाज़ की उड़ानें रोक दीं.