SpiceJet Flight Delayed: स्पाइसजेट के विमानों में खराबी का एक और मामला सामने आया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों ने बताया कि स्पाइसजेट की दुबई-मदुरै उड़ान (Dubai-Madurai Flight) में सोमवार को बोइंग बी 737 विमान के अगले पहिए (Nose Wheel) के ठीक से काम नहीं करने की वजह से देरी हुई. 11 जुलाई को स्पाइसजेट ने बी-737 विमान वीटी-एसजेडके मैंगलोर-दुबई उड़ान संचालित की.
डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि सोमवार को बोइंग बी 737 मैक्स विमान जिसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसजेडके है, से मंगलुरु-दुबई उड़ान का परिचालन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि विमान के उतरने के बाद इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं. अधिकारियों ने रेखांकित किया कि इंजीनियर ने इसके बाद विमान के उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई के लिए रवाना किया ताकि उससे दुबई-मदुरै की उड़ान का परिचालन किया जा सके
स्पाइसजेट की ओर से दी गई सफाई
वहीं स्पाइसजेट की ओर से कहा गया कि, "11 जुलाई को, स्पाइसजेट दुबई-मदुरै उड़ान SG23 में अंतिम समय में तकनीकी समस्या के कारण देरी हुई थी. यात्रियों को भारत लाने के लिए तत्काल वैकल्पिक विमान को भेजा गया. मामूली तकनीकी समस्या के समाधान के बाद पहले विमान ने भारत वापस उड़ान भरी." कंपनी ने कहा, "उड़ान में देरी किसी भी एयरलाइन के साथ हो सकती है. इस उड़ान के साथ कोई सुरक्षा का डर या खतरा पैदा नहीं हुआ है."
बढ़ रहे स्पाइसजेट के विमानों में खराबी के मामले
बता दें कि, स्पाइसजेट (SpiceJet) की उड़ानें हाल ही में तकनीकी समस्याओं का सामना कर रही हैं. पिछले 24 दिनों में स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी खराबी की यह नौवीं घटना है. 6 जुलाई को, डीजीसीए (DGCA) ने भी स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया था कि कंपनी सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं स्थापित करने में विफल रही है.
ये भी पढ़ें-
Spice Jet के विमान में अचानक निकलने लगा धुंआ, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग