जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि पिछले 17 दिनों में 27 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है, जिसके कारण हताश हो कर आतंकवादी अब निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं.
सिंह ने डोडा जिले में संवाददाताओं से कहा,‘कश्मीर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने पिछले 16 से 17 दिनों में 27 आतंकवादियों को मार गिराया है. ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. वे अब हताश हो कर निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं.’
अब आतंकवादी निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं- दिलबाग सिंह
डोडा जिले में सुरक्षा समीक्षा बैठक कर रहे डीजीपी ने कहा कि ये आतंकवादी निर्दोष लोगों को मार रहे हैं. इससे न केवल सरकार बल्कि कश्मीर घाटी के लोग भी गुस्से में हैं. पिछले सप्ताह अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए एक कश्मीरी पंडित की हत्या के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए इलाके में रोज गश्त किया जा रहा है.
सिंह ने कहा, ‘लोगों में असुरक्षा को लेकर बढ़ रही चिंता का समाधान किया जा रहा है. किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा देना, केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा समीक्षा समिति पर निर्भर करता है. वे इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं.”
जल्द ही हम डोडा जिले को आतंकवाद से मुक्त कर देंगे- डीजीपी
उन्होंने आगे कहा कि डोडा जिले में केवल एक आतंकवादी जीवित है. जल्दी ही हम जिले को उससे मुक्त कर देंगे. उन्होंने कहा ‘शीर्ष कमांडरों सहित कई आतंकी पिछले पांच माह में मारे गए हैं. लेकिन वे (पाकिस्तान) जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.’
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, कहा- शर्म करो लुटेरी सरकार
गुजरात: अहमदाबाद में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 1200 के पार, 16,967 लोग पॉजिटिव