Jammu-Kashmir Election: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार (14 दिसंबर) को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में समग्र सुरक्षा स्थिति शांतिपूर्ण है और अगला विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में होगा.


डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हड़तालें और पत्थरबाजी की घटनाएं अब अतीत की बात हो गई हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों को भारत में भेजने और शांतिपूर्ण क्षेत्रों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां खतरे को लेकर सतर्क हैं और उनके मंसूबों को विफल कर रही हैं.


'चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में होगा'


दिलबाग सिंह ने सीमावर्ती पुंछ जिले के लोरन में पुलिसकर्मियों के लिए थाने और आवासीय क्वार्टर के तौर पर इस्तेमाल होने वाले दो नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए यह बात कही. अगले साल विधानसभा चुनाव होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “पिछले पांच साल में सभी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं और इसलिए आने वाले चुनाव भी शांतिपूर्ण माहौल में होंगे.”


समय के साथ होगा यह सुधार


डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “स्थिति बहुत अच्छी है. हमें उम्मीद है कि समय के साथ इसमें और सुधार होगा. लोगों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है. पुलिस या किसी अन्य सुरक्षा बलों से कोई सख्ती नहीं है और हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियों में किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए.” 


क्या हुई अतीत की बात?


डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हड़ताल, पथराव और स्कूलों व कॉलेजों को बंद करना अतीत की बात हो गई है और आज युवा अपनी पढ़ाई, करियर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्हें अच्छी नौकरी मिल रही है.


यह भी पढ़ें-Jammu Kashmir: आतंकवाद पर डीजीपी दिलबाग सिंह का बड़ा दावा, कहा- जम्मू-कश्मीर में इस साल अभी तक मारे गए 56 विदेशी आतंकवादी