आंध्र प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपने एक कारनामे से पुलिस महकमे का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उनकी इस कारगुजारी को लेकर डीजीपी ने भी जमकर तारीफ की है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल शेख अरशद ने 58 वर्षीय एक महिला श्रद्धालु को अपनी पीठ पर लादकर लाए जो तिरुमाला पहाड़ियों के रास्ते चलते वक्त बेहोश होकर गिर पड़ी थी.
शेख अरशद ने करीब 6 किलोमीटर पैदल अपनी पीठ पर लेकर उस महिला श्रद्धालु को लेकर लाए ताकि उसे मेडिकल इलाज किया जा सके. आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका ट्वीट किया है. उसने इसमें आगे लिखा है कि यह ड्यूटी के प्रति समर्पण को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: UK से भारत आए दो कोरोना पॉजिटिव पैसेंजर्स दिल्ली एयरपोर्ट से हुए लापता, एक लुधियाना, दूसरा आंध्र प्रदेश में मिला