Russian MP Pavel Antov Death Case: ओडिशा (Odisha) में 24 दिसंबर 2022 को एक ही होटल में रूसी सांसद समेत दो रूसी नागरिकों की मौत का मामला सामने आया था. मामले पर राज्य के पुलिस महानिदेशक एसके बंसल ने रविवार को कहा कि रूस के एक सांसद सहित दो रूसी नागरिकों की मौत की जांच सीआईडी और अपराध शाखा की टीम कर रही है. बंसल ने कहा कि जांच ‘खुले दिमाग’ से की जा रही है और बताया कि मामले में उन्हें अभी तक "किसी प्रकार की गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं".
रूसी सांसद पावेल एंतोव (65) (Pavel Antov) की 24 दिसंबर को रायगढ़ के एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. पावेल होटल के बाहर खून से लथपथ पाए गए थे. पुलिस ने इस मामले में कहा कि उन्हें शक है कि यह आत्महत्या है क्योंकि एंतोव कथित तौर पर अपने दोस्त की मौत के बाद उदास थे. इससे पहले एंतोव के साथी टूरिस्ट और उनके मित्र व्लादिमिर बिडेनोव (Vladimir Bidenov) 22 दिसंबर को उसी होटल में मृत पाए गए थे. वह होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए थे, उनके पास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं. डिस्ट्रिक्ट अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
21 दिसंबर को किया था चेक इन
रायगढ़ के सदर थाने में इस सिलसिले के लिए संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. डीजीपी ने बताया कि दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है. यह पूछने पर कि क्या इंटरपोल से मदद ली जाएगी, डीजीपी ने कहा कि जरूरत होने पर सीआईडी-सीबी इंटरपोल से मदद लेगी. व्लादिमिर बिडेनोव और पावेल एंतोव रूसी पर्यटकों के चार सदस्यीय समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने अपने गाइड जितेंद्र सिंह के साथ 21 दिसंबर को रायगढ़ शहर के होटल में चेक इन किया था.
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में 47 वर्षीय शख्स ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में BJP विधायक सहित 6 लोगों पर गंभीर आरोप