नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संकट पूरी दुनिया में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. ऐसे में ये खतरनाक वायरस अब दिन ब दिन और बढ़ता जा रहा है जहां अब तक इसका कोई इलाज सामने नहीं आ पाया है. इस बीच दुनिया के सभी देशों ने लॉकडाउन कर रखा है तो वहीं भारत में भी इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. यहां इस संकट के बीच कई डॉक्टर्स, दूसरे सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर इस वायरस का सामना और लोगों की सेवा कर रहे हैं. इस बीच ओडिशा की एक 8 माह की गर्भवती महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी करते हुए तस्वीर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी गर्भवती है. दरअसल ओडिशा के पुलिस महानिदेशक ने ट्विटर पर एक महिला पुलिसकर्मी की तारीफ की और कहा कि आठ महीने की गर्भवती होने के बावजूद ये महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात थीं. महिला पुलिसकर्मी का नाम ममता मिश्रा है.
डीजीपी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘आठ माह की गर्भवती यह दिलेर पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रही हैं. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें सड़क या चौकी के बजाय बेतनटी पुलिस थाने में तैनात किया गया है. यह काबिले तारीफ है.’’
अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग ममता की तारीफ जमकर कर रहे हैं. ममता ने कहा कि, इसमें कोई बड़ी बात नहीं क्योंकि इस संकट के बीच सभी अपना काम कर रहे हैं जिसमें पुलिस, डॉक्टर और दूसरे लोग शामिल हैं. ऐसे में उनका भी ये कर्तव्य बनता है कि वो भी देश की सेवा में लगीं रहें. उन्होंने कहा कि उन्हें जब जरूरत होगी तब वो छुट्टी पर जाएंगी.
बता दें कि कोरोना के कारण देश में अबतक 20,471 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 652 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि रिक्वरी की अगर बात करें तो 3959 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.