Dhananjay Singh On PM Modi and Amit Shah: जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं धनंजय सिंह ने संकेत दिए हैं कि उनकी पत्नी श्रीकला बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. जेल से बाहर आने के बाद बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने एबीपी न्यूज को दिए पहले इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से संबंधों का भी जिक्र किया. 


धनंजय सिंह ने कहा, बीजेपी को समर्थन देने के पीछे मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. हम किसी का दबाव मानने वाले लोग नहीं हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी के सभी नेताओं से मेरे अच्छे रिश्ते रहे हैं. मैं जब सांसद था तब मेरी पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. 2011 में जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी मेरी उनसे मुलाकात हुई.गृह मंत्री अमित शाह से मेरी अच्छी मुलाकात हुई, अच्छी मुलाकात रही, कभी ऐसा नहीं रहा.


मेरी पत्नी तेलंगाना बीजेपी में रह चुकीं- धनंजय सिंह


धनंजय सिंह ने कहा, हमारी राजनीति निर्दलीय रही है. हमारी पत्नी तेलंगाना में बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. मेरी पत्नी के बुआ के लड़के कोंडा विवेश्वर रेड्डी चेवेल्ला से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मेरा झगड़ा बीजेपी से चल रहा है, लेकिन मेरी पत्नी ने बीजेपी में लाख से ज्यादा सदस्य बनाए  थे. छात्र जीवन में भी हमारा विद्यार्थी परिषद से लगाव रहा है. धनंजय सिंह ने कहा, लोकतंत्र में हम तटस्थ नहीं रह सकते. यहां तो आपको विपक्ष में होना चाहिए या तो पक्ष में. मैंने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया.


जब धनंजय से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी श्रीकला बीजेपी में शामिल होंगी, इस पर उन्होंने कहा, ये आप श्रीकला से पूछिए. उन्होंने पहले भी बीजेपी में काम किया है, अगर पार्टी उनसे संपर्क करती है तो वे शामिल हो सकती हैं. ये उनका विचार है. मेरी राजनीति निर्दलीय रही है. मैं निर्दलीय ही रहूंगा.