धनतेरस के पर्व पर माता लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और भगवान कुबेर की पूजा का विधान है. इस पर्व को धन-धान्य और सुख समृद्धि में वृद्धि करने वाला माना जाता है. धनतेरस का पर्व कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल 12 नवंबर की रात 9 बजकर 30 मिनट से त्रयोदशी आरंभ हो रही है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार  कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन्वंतरी जयंती मनाई जाती है. इस साल धनतेरस पर गुरुवार से शुक्रवार 13 नवंबर की शाम 6 बजे तक खरीदारी के 4 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं.


 धनतेरस का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की रात 11 बजकर 30 मिनट से रात के 1 बजे तक का है. उसके बाद 2 बजकर 45 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक है. शुक्रवार को शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 59 मिनट से 10 बजकर 6 मिनट तक है. इसके बाद 11 बजकर 8 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक का है. वहीं दिवा 3:38  से शाम 5 बजे तक धनतेरस की खरीदारी की जा सकती है.चलिए जानते हैं राशि के अनुसार इस दिन क्या खरीदना शुभ होता है और किन चीजों की खरीदारी करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है.


राशि के अनुसार करें धनतेरस पर खरीदारी


1-मेष राशि वालों को धनतेरस के दिन सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, और जमीन जायदाद खरीदना शुभ फलदायी होता है. लेकिन इस राशि वालों को धनतेरस के दिन वाहन की खरीदारी से परहेज करना चाहिए.


2- वृषभ राशि वालों के लिए हीरे-चांदी के जेवर खरीदना शुभ होता है. इसके साथ ही इस राशि वाले जमीन-जायदाद, बैंक में फिक्स डिपॉजिट और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं.


3- मिथुन राशि वालों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, सोना-चांदी, जमीन-जायदाद की खरीदारी करना विशेष लाभ देता है. धनतेरस के लिए इस राशि वालों को जरूर ये चीजें खरीदनी चाहिए.


4-कर्क राशि वालों के लिए धनतेरस के दिन शेयर बाजार में निवेश करना फलदायी रहता है. इस राशि वाले जमीन-जायदाद की खरीदारी और सोने-चांदी के जेवर भी खरीद सकते हैं.


5- सिंह राशि वालों को धनतेरस के पर्व पर बैंक में फिक्स डिपॉजिट जरूर करना चाहिए या फिर वे शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं. सिंह राशि वाले इस दिन लकड़ी के फर्नीचर, सोना, तांबा आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं. ऐसा करना इनके लिए शुभ होता है.


6-कन्या राशि वाले इस दिन जमीन जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान और सोना चांदी की खरीद कर सकते हैं.


7- तुला राशि वालों को धनतेरस के पर्व पर वाहन की खरीदारी से परहेज करना चाहिए. इस राशि वालों के लिए शेयर बाजार में पैसा लगाना शुभ रहता है. या ये बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट भी करा सकते हैं. सोना-चांदी खरीदना भी इनके लिए शुभ रहता है.


8- वृश्चिक राशि वाले धनतेरस पर किसी भी तरह का निवेश कर सकते हैं. इस राशि वाले जमीन जायदाद के अलावा सोना चांदी खरीदते हैं तो इनके लिए विशेष फलदायी रहता है.


9- धनु राशि वालों के लिए शेयर बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, सोना-चांदी और जमीन जायदाद में पैसा निवेश करना शुभ रहता है.


10- मकर राशि वालों को स्टील के फर्नीचर खरीदना, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और जमीन-जायदाद की खरीदारी करने पर लाभ मिलता है.


11- कुंभ राशि वाले धनतेरस के पर्व पर वाहन की खरीद न करें. वे सोना-चादी की खरीदारी करें तो शुभ फल मिलता है. इस राशि वाले बैंक में फिक्स डिपॉजिट भी कर सकते हैं.


12- मीन राशि वाले किसी में भी पैसा निवेश कर सकते हैं. इस राशि वालों के लिए हर प्रकार की खरीदारी शुभ रहती है.


धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना होता है अशुभ


 धनतेरस के पर्व पर खरीदारी संभल कर करनी चाहिए. कुछ भी खरीद लेने से कईं बार मुश्किलें भी खड़ी हो जाती है.


1- बता दें कि धनतेरस पर लोहे के सामान की खरीदारी करने से घर परिवार पर राहु की अशुभ छाया पड़ती है जिस कारण परेशानियां परिवार पर मंडराने लगती हैं और घर में लड़ाई-झगड़े और कलह का माहौल शुरू हो जाता है.


2-धनतेरस पर कांच या शीशे की भी खरीदारी करना अच्छा नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से राहु की दृष्टि बनी रहती है और घरेलू समस्याएं पीछा नहीं छोड़ती हैं.


3-कहा ये भी जाता है कि धनतेरस पर स्टील के बर्तन की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. दरअसल यह एक प्रकार का लोहा ही है. इसकी खरीदारी करने से राहु की छाया पूरे साल बनी रहती है. स्टील की जगह तांबे या कांसे के बर्तन की खरीदारी करना शुभ माना जाता है.


4-काले रंग की वस्तुओं को भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए. दरअसल काला रंग दुर्भाग्य का प्रतीक होता है जबकि धनतेरस सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक है.


ये भी पढ़ें

Diwali 2020: दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में जानें दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त, चंद्रमा और सूर्य रहेंगे तुला राशि में

Dhanteras 2020 : आज या कल कब मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व, पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व भी जानें