बढ़ी भारत की ताकत, सेना में शामिल हुआ स्वदेशी तोप धनुष
धनुष के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद इसकी ताकत बढ़ेगी. इसके साथ ही अमेरिकन एक्सकैलिबर आर्टिलरी एम्युनिशन को भारतीय सेना में शामिल किया गया है. ये अपने टारगेट को दूर से खत्म करने में सक्षम है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना की ताकत में इजाफा हुआ है. सेना ने स्वदेशी 'धनुष' तोप को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही अमेरिकन एक्सकैलिबर आर्टिलरी एम्युनिशन (गोला-बारूद) को भी भारतीय सेना ने अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को सेना के टॉप अधिकारियों को इस हथियार के शामिल होने के बारे में जानकारी दी गई. एक्सकैलिबर आर्टिलरी एम्युनिशन (गोला बारूद) अपने टारगेट को दूर से भी खत्म कर सकता है. फास्ट ट्रैक प्रोसिजर के तहत इसे शामिल किया गया है.
आर्मी कमांडर्स के कॉन्फ्रेस इसे शामिल किए जाने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही दूसरे मुद्दे पर भी बातचीत हुई. इनमें चीफ ऑफ डिफेंस के नए पद और भारत में बने धनुष को शामिल करने जैसे मुद्दे थे. सूत्रों के मुताबिक ये महसूस किया गया कि ऐसा ढ़ांचा बनाने की आवश्यकता है जो सेवाओं के साथ नए कार्यालय के प्रभावी एकीकरण में मदद कर सके.
Army Sources: Indian Army has inducted American precision-guided Excalibur artillery ammunition in its inventory,it can hit targets at extended ranges.Ammunition was acquired under fast track procedures by Army. Army commander's conference was briefed about ammunition's induction pic.twitter.com/tSNYw6agTu
— ANI (@ANI) October 16, 2019
इसके साथ ही जिन जवानों को चोट और विकलांगता की वजह से 10 सालों की सेवा से पहले बाहर कर दिया गया उन्हें बढ़े अनुदान देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक इसपर भी बातचीत हुई कि कैसे धनुष के शामिल हो जाने के बाद भारतीय सेना की क्षमता बढ़ेगी.
यह भी देखें