Dharavi Cylinder Blast: धारावी में सिलेंडर फटने की घटना में 17 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर
Dharavi Cylinder Blast: रविवार को महाराष्ट्र की झुग्गी बस्ती धारावी में एक एलपीजी सिलेंडर फट गया. इसकी वजह से एक झुग्गी में आग लग गई. इस घटना में कुल 17 लोग घायल हुए हैं.
![Dharavi Cylinder Blast: धारावी में सिलेंडर फटने की घटना में 17 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर Dharavi Cylinder Blast total of 15 people were injured including 5 seriously injured Dharavi Cylinder Blast: धारावी में सिलेंडर फटने की घटना में 17 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/f92075d9cdd4fd93aaed40c8c94d0d17_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharavi Cylinder Blast: मुंबई के धारावी में रविवार को एलपीजी सिलेंडर फटने से एक झुग्गी में मामूली आग लग गई, जिसमें 17 लोग घायल हो गए. इनमें पांच लोगों की हालत गंभीर है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जो पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उनमें आठ साल का एक लड़का भी है. उन्होंने बताया कि घटना दोपहर में शाहू नगर इलाके में हुई. घायल लोगों को पास के सायन अस्पताल ले जाया गया.
झोपड़ी के बाहर रखे सिलेंडर में हुआ विस्फोट
अधिकारी ने बताया, "एक झोपड़ी के बाहर रखे एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई. उसमें 17 लोग झुलस गए और उन्हें पास के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया." पुलिसकर्मी और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
तीन पुरुषों और दो महिलाओं की हालत गंभीर
उन्होंने कहा, "17 घायलों में से 12 लोग- सात पुरुष और पांच महिलाएं खतरे से बाहर हैं, लेकिन पांच अन्य की हालत गंभीर है और उनमें से दो 50 से 60 प्रतिशत झुलस गए हैं. जिनकी हालत गंभीर है, उनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं." अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान दमकल कर्मियों ने पाया कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था, इसलिए इसे झोपड़ी के बाहर रखा गया था.
बता दें कि पहले बीएमसी ने बताया कि 14 लोग घायल हुए हैं. इसके बाद घटना से जुड़ी जानकारी आई कि कुल 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुल 17 लोग घायल हुए हैं और पांच की हालत गंभीर है.
Delhi News: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का ऑफिसर बनकर कर रहा था उगाही, फिल्म निर्देशक गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)