Comment on President: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी नेता और ममता सरकार के मंत्री अखिल गिरी (Akhil Giri) की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री की राष्ट्रपति मुर्मू पर की गई टिप्पणी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के मंत्री की इस टिप्पणी को लेकर जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है.
धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को नैतिकता या लोकतंत्र पर भरोसा है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. पश्चिम बंगाल के मंत्री को देश के राष्ट्रपति पर टिप्पणी करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में लिंग और रंग के खिलाफ इस तरह की असहिष्णुता निंदनीय है. कुछ दिन पहले अधीर चौधरी ने भी ऐसा ही किया था. मुझे उम्मीद है कि ममता बनर्जी महिलाओं की प्रतिनिधि होने के नाते कार्रवाई करेंगी. प्रधान ने कहा कि मुझे इस बात की उम्मीद है कि ममता बनर्जी महिलाओं की प्रतिनिधि होने के नाते इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई करेंगी.
चौरतफा हमले के बाद दी सफाई
शुक्रवार (11 नवंबर) को टीएमसी नेता अखिल गिरी ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' कर दी थी. बंगाल के मंत्री की राष्ट्रपति पर की गई इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अखिल गिरी जब चारों ओर से घिरने लगे तो शनिवार को उन्होंने इस पर सफाई देते हुए ट्वीट किया, 'मैंने कहा 'प्रेसिडेंट', मैंने किसी का नाम नहीं लिया. अगर भारत के राष्ट्रपति अपमानित महसूस करती हैं, तो मुझे इसके लिए खेद है.'
मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं- अखिल गिरी
बंगाल के मंत्री ने ट्विटर पर आगे लिखा, 'मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैंने पोस्ट का जिक्र किया और शुभेंदु अधिकारी को जवाब देने के लिए तुलना की, मैंने किसी का नाम नहीं लिया." बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि अखिल गिरी दिखने में खराब लगते हैं. गिरी ने कहा कि मैं एक मंत्री हूं, पद की शपथ ली. अगर मेरे खिलाफ कुछ कहा जाता है, तो यह भी संविधान का अपमान है.'
यह भी पढ़ें-