Dharmendra Pradhan on Opposition: अभी हाल में ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाली एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया गया था. ऐसे कई मामले हैं जिन्हें लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शरद पवार और अरविंद केजरीवाल को लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं पर हमला बोला है. सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रावाई करने वाले विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, देश में कभी सोशल मीडिया को अभिव्यक्ति की आजादी का दर्जा देने वाले विपक्ष के ये तमाम नेता आज जब खुद सत्ता में है तो लोगों की आवाज दबाने में लगे हुए हैं.


आपको बता दें कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी के सरकार में मुख्य सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर एक टिप्पणी के चलते पिछले सप्ताह एक सोशल मीडिया यूजर को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा. केंद्रीय मंत्री प्रधान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ''अभिव्यक्ति की आजादी के मांग के चैंपियन रहे सियासी दल और उनक राजनीतिक नायक ही आज इसके लिए सबसे बड़ा खतरा बन बैठे हैं.''


 






छात्र और अभिनेत्री की हुई थी गिरफ्तारी
केंद्रीय मंत्री ने ये पोस्ट शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी प्रमुख के खिलाफ टिप्पणी पोस्ट करने के लिए महाराष्ट्र राज्य बीजेपी प्रवक्ता को थप्पड़ मारने वाले एक वीडियो के वायरल होने के एक दिन बाद आई है. इससे पहले शनिवार को मराठी अभिनेत्री केतकी चितले और एक छात्र निखिल भामरे को पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


दिल्ली बीजेपी नेता बग्गा के साथ भी हुआ था यही खेल
इसके अलावा पंजाब पुलिस ने भी हाल ही में, तीन राज्य पुलिस बलों को शामिल करते हुए एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत दिल्ली के बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी. बग्गा ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी की थी जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उन्हें घर से जबरन उठा लिया था. प्रधान ने कहा कि इनमें तृणमूल कांग्रेस, महाविकास अघाड़ी से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं. इन दलों के राजनीतिक अभिनेताओं ने आलोचना करने वालों और तुच्छ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ेंः


IAS Pooja Singhal:कम उम्र में ऑफीसर की नौकरी के बाद तलाक देकर दूसरी शादी, जानें पूजा सिंघल की पूरी कहानी


IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत