केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले, 'मैं ओडिशा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं और मैंने...'
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को कहा कि वो विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को वो चुनौती मानते हैं.
Dharmendra Pradhan Interview: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को बताया कि वो अगले साल का लोकसभा चुनाव ओडिशा से लड़ना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का भी जिक्र किया. धर्मेंद्र प्रधान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ''मैं 2024 में ओडिशा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहूंगा. इसको लेकर मैंने पार्टी से अनुरोध किया है.''
ओडिशा के तालचेर से ताल्लुक रखने वाले प्रधान फिलहाल मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं. प्रधान साल 2000 से 2004 तक विधानसभा और 2004 से 2009 तक देवगढ़ लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. इसके बाद पहली बार साल 2012 में राज्यसभा सदस्य चुने गए. प्रधान के पिता देबेंद्र प्रधान भी इसी सीट से दो बार सांसद रहे हैं.
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर क्या कहा?
केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा, ''मैं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को भी चुनौती मानता हूं, बीजेपी और एनडीए के लोग किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी का एजेंडा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर मिले.
VIDEO | EXCLUSIVE: "I wish to contest Lok Sabha polls in 2024. I have requested the party to give me a chance to contest from Odisha," Union minister @dpradhanbjp tell @PTI_News. #PTIExclusive pic.twitter.com/Bq2E0wDlQP
— Press Trust of India (@PTI_News) October 6, 2023
महिला आरक्षण पर क्या कहा?
राज्यसभा सांसद प्रधान ने महिला आरक्षण पर कहा, ''पीएम मोदी ने देश की माताओं, बहनों को राजनीतिक अधिकार देकर दुनिया के अंदर एक मिसाल कायम की.'' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने अपने शासनकाल में महिला आरक्षण बिल को निष्प्रभावी (लैप्स) होने दिया और उसकी निष्ठा इसे पारित कराने की कभी नहीं रही.
इस साल के आखिर में होने वाले तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधान ने दावा किया कि यहां बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
अभी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. वहीं तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है.
ईडी के दुरुपयोग पर क्या कहा?
प्रधान ने विपक्ष के ईडी के दुरुपयोग करने के आरोप पर कहा, ''जो लोग गड़बड़ काम करेंगे उन पर कार्रवाई होगी. दिल्ली में शराब नीति का मामला प्रमाण के आधार पर सामने आया तो ऐसे में क्या इनको छोड़ देते. गरीबों का पैसा लूट रहे हैं तो क्या छोड़ देते.'' दरअसल दिल्ली आबकारी नीति केस में आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पर ईडी ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद मोदी के सामने 24 की चुनौती बना एक नेता, नाम है- कांशीराम