धीरज साहू के ठिकानों से मिले नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी और मशीनें, कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई
IT Raids On Dheeraj Sahu: आईटी अधिकारियों के अनुसार धीरज साहू के ठिकानों से जब्त किए गए कैश के 300 करोड़ होने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस अपने सांसद से अपना पल्ला झाड़ चुकी है.
![धीरज साहू के ठिकानों से मिले नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी और मशीनें, कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई Dheeraj sahu income tax raid additional cash counting machines deployed also increase employees धीरज साहू के ठिकानों से मिले नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी और मशीनें, कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/117470be50bb96f8526d7678c87457611702202294425708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhiraj Sahu IT Raid: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर छापेमारी कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है. जब्त किए गए कैश की गिनती को जल्दी पूरा करने के लिए रविवार (10 दिसंबर) को आयकर विभाग ने और भी नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाई हैं.
अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन
आईटी अधिकारी के अनुसार धीरज साहू के यहां से जब्त किए गए कैश करीब 300 करोड़ होने की संभावना है, जो अभी तक किसी भी जांच एजेंसी की तरफ से एक ऑपरेशन में सबसे ज्यादा बरामदगी है.
नोटों का पहाड़ गिनने के लिए आईं और मशीनें
शुरुआत में जब्त किए गए कैश की गिनती करने के लिए बैंक कर्मचारियों के साथ 30 से अधिक अधिकारी शामिल थे. जब्त किए गए कैश की गिनती तेजी से पूरा करने के लिए आईटी विभाग ने लगभग 40 बड़ी और छोटी मशीनों के साथ-साथ और भी कार्मचारियों को बुलाया है. इस बीच, कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी शराब कंपनी से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद उनसे दूरी बना ली है.
कांग्रेस ने झाड़ा धीरज साहू से पल्ला
इस मामले पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर कहा, "सांसद धीरज साहू के बिजनेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों की ओर से कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है."
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा था तंज
राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद राजनीति गर्म हो चुकी है. इसे लेकर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
पीएम मोदी ने एक्स पर लाफिंग इमोजी शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा था तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया था, "किसी ने इतने नोट एकसाथ अपने जीवन में नहीं देखे होंगे, सिर्फ बैंकों के कैशियर ने ही इतने नोट देखे होंगे."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)