DHFL Scam: पुणे में बिल्डर अविनाश भोसले के घर पर छापेमारी, CBI ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर किया जब्त
DHFL Banking Fraud: सीबीआई ने अविनाश भोसले के घर से एक अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर जब्त किया है. इस मामले में सीबीआई लगातार घोटाले की रकम को तलाश कर रही है.
DHFL Yes Bank Scam: 17 बैंकों के समूह को 34 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाने की मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज एक अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर (AgustaWestland Helicopter) जब्त किया है. ये हेलीकॉप्टर एक दूसरे मामले में आरोपी अविनाश भोसले (Avinash Bhosale) के घर से जब्त किया गया है. ध्यान रहे कि इस मामले में सीबीआई लगातार चीजें जब्त करने की कार्रवाई कर रही है और अब तक कीमती पेंटिंग्स, मूर्तियां, हीरे जवाहरात आदि जब्त किए जा चुके हैं.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस सबसे बड़े बैंक घोटाले मामले में सीबीआई लगातार घोटाले की रकम को तलाश कर रही है. सीबीआई को अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि घोटाले की रकम के जरिए कीमती पेंटिंग्स, हीरे जवाहरात, जायदाद व अन्य कीमती सामान खरीदे गए हैं. जांच के दौरान सीबीआई को पता चला कि इस घोटाले के पैसे से एक हेलीकॉप्टर भी खरीदा गया था. जांच के दौरान सीबीआई को शक हुआ कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी वाधवा बंधुओं के करीबी माने जाने वाले अविनाश भोसले के पास यह हेलीकॉप्टर हो सकता है.
अविनाश भोसले के पास हेलीकॉप्टर होने की मिली थी जानकारी
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जो आरंभिक जांच की गई इस बाबत पता चला कि अविनाश भोसले के पुणे स्थित घर पर एक हेलीकॉप्टर मौजूद है. जांच के दौरान पता चला कि घोटाले का पैसा सीधा न लगाकर कुछ अन्य कंपनियों के सहयोग से यानी उसमें लेयरिंग करके इधर-उधर किया गया था. इसी जांच के दौरान कुछ कंपनियों के नाम सामने आए और यह भी पता चला कि इन कंपनियों में भी अविनाश भोसले और कथित रूप से वधावन बंधुओं का लेन देन है. सीबीआई को शक हुआ कि वहां मौजूद एक अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर AW 109 SP ग्रैंड न्यू हेलीकॉप्टर इन लोगों के पास है. ये भी पता चला कि हेलीकॉप्टर को कथित तौर पर साल 2011 में खरीदा गया था. सीबीआई के दावे के मुताबिक हेलीकॉप्टर में अविनाश भोसले की भी कथित रूप से हिस्सेदारी है.
अविनाश है वधावन बंधुओं का बेहद करीबी
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अविनाश भोसले (Avinash Bhosale) वधावन बंधुओं का बेहद करीबी माना जाता है और वह इस समय यस बैंक घोटाले में गिरफ्तार है. ये घोटाला 4727 करोड़ रुपये का था. सूत्रों का दावा है कि इस हेलीकॉप्टर को इस घोटाले की रकम से खरीदने के शक में सीबीआई ने आज यह हेलीकॉप्टर जब्त कर लिया. बता दें कि, 34 हजार करोड़ रुपये के इस घोटाले मामले में सीबीआई वधावन बंधुओं (Wadhawan Brothers) को गिरफ्तार कर चुकी है, जो इस समय सीबीआई (CBI) की रिमांड पर हैं. सीबीआई इस मामले में अब तक करोड़ों रुपये की पेंटिंग्स, कीमती मूर्तियां, जेवरात आदि जब्त कर चुकी है. अब हेलीकॉप्टर जब्त किया गया है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand: पश्चिम बंगाल में एक और कैशकांड, झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायक गिरफ्तार
Exclusive: 'मेरी गिरफ्तारी भी होती है तो भी पार्टी नहीं टूटेगी', abp से बातचीत में बोले संजय राउत