Dhirendra Krishna Shastri News: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पिछले करीब एक हफ्ते से सुर्खियों में बने हुए हैं. ये वही बाबा हैं जो पर्चे पर लिखकर लोगों के मन की बात बता देते हैं. इन्हें लेकर देश दो अलग-अलग धड़ों में बंटा हुआ है. एक मानता है बाबा धीरेंद्र के पास चमत्कारी शक्ति है, दूसरा धड़ा इसे चमत्कार मानने से इनकार कर रहा है. इनका सच हर कोई जानना चाहता है लेकिन यहां हम आपको बताएंगे क्यों पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं धीरेंद्र शास्त्री. उन्होंने ऐसा क्यों कहा था कि सरकार इजाजत दे तो वह पाकिस्तान में भी घुस जाएं.
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने एक दरबार के दौरान कहा था कि सरकार इजाजत नहीं देती है वरना वह तो पाकिस्तान में भी घुस जाते. उनके वीडियो भारत ही नहीं बल्कि पाक में भी वायरल हो रहे हैं. लोग घर-घर में उनकी वीडियो देख रहे हैं. पाकिस्तान के लोग इन्हें देखकर कह रहे हैं कि कई लोग इन्हें पसंद करते हैं वह काफी फनी हैं. चलिए आपको पहले ये बताते हैं आखिर उन्होंने यह क्यों बोला कि वह इजाजत मिलने पर पाक चले जाते.
क्यों पाकिस्तान जाना चाहते हैं धीरेंद्र शास्त्री?
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार इजाजत दे तो वह पाकिस्तान में दरबार लगा देंगे. उन्होंने दो महीने पहले पाक जाने की इच्छा जताई थी. हालांकि, वह पाकिस्तान जाए बिना ही यहां कई लोगों के दिलों में बसे हैं. पाकिस्तान के कई लोग उनके दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचते हैं. ऐसे ही एक दरबार में उन्होंने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी.
कैसे शुरू हुआ धीरेंद्र शास्त्री को लेकर पूरा विवाद
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि, कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं. पूरे मसला उनके नागपुर दौरे से शुरू हुआ था. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में अपना दिव्य दरबार लगाया था. इस दरबार को लेकर अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक और नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह-अध्यक्ष श्याम मानव ने लोकल पुलिस को शिकायत की थी. म मानव ने अपनी शिकायत में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया था.
ये भी पढ़ें:
कैसे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री करते हैं सबका 'इलाज'? मेजिशियन सुहानी शाह ने किया खुलासा