Bageshwar Dham: 'हमारी मुस्लिमों से कोई लड़ाई नहीं, बस भोले...', बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Dhirendra Krishna Shastri: श्रीकृष्ण जन्मभूमि वाली जगह पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर धीरेंद्र शास्त्री ने खुशी जताई. उन्होंने इसे हिंदुओं की जीत बताई.
Dhirendra Krishna Shastri News: बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्मांतरण और सनातन धर्म को लेकर कहा कि हम हिंदू को हिंदू से जोड़ने का काम करते हैं. हम सबको सनातन से जोड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, "हमारी न मुस्लिमों से लड़ाई है, न ईसाइयों से लड़ाई है. हम उनको बस ये कह रहे हैं कि जो अस्तित्व था वो रहने दें और विदेशी ताकतों का प्रचार यहां न करें. आप धर्मांतरण नहीं कराओ, आप भोले-भाले हिंदुओं को मत बहलाओ और धर्मांतरण न कराओ."
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सर्वे पर दिया बयान
इस दौरान उन्होंने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि वाली जगहों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से सर्वे कराने के फैसले पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "यह हिंदुओं की जीत है और अब ये होती रहेगी, जहां नहीं खुदा है अब वहां भी खुदेगा. राम के देश से राम नहीं निकलेगा तो क्या बाबर निकलेगा. किसी को अगर इससे दिक्कत हो तो उन्हें ट्रीटमेंट कराना चाहिए."
राजनीतिक दल पर क्या बोले?
विधानसभा चुनाव के समय कई बड़े नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री दरबार का दौरा किया था. इसको लेकर उन्होंने कहा, "हमें उनकी पार्टी से कोई मतलब नहीं है, राजनीति से जुड़े जो भी लोग मेरे पास आते हैं, हम चाहते हैं कि यहां आकर उनकी विचारधारा बदले और वे हमसे कुछ लेकर जाएं."
अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में बताया
आज तक से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे ट्रेन के सफर के दौरान उनकी जेब काट ली गई. उन्होंने बताया कि मथुरा जंक्शन पर उनका जेब काटकर फोन और पैसा चोरी कर लिया गया. जिसके बाद टीटी के साथ बात करते हुए उन्होंने कई ऐसी बातें बताई जिसे सुनकर वो हैरान रह गये. धीरेंद्र शास्त्री से प्रभावित होकर उस टीटी ने उन्हें कुछ पैसे भेंट के रूप में दिए.