Dhirendra Shastri Remarks: '3-4 बच्चे पैदा करें, 2 राम पर छोड़ दें...', बोले धीरेंद्र शास्त्री
Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ समय से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब वह हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं.
Dhirendra Shastri On 4 Children: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने हिंदूओं को सलाह दी है कि 3 से 4 बच्चे पैदा करें और 2 बच्चों को राम के लिए छोड़ दें. उन्होंने यह बयान मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित रामचरितमानस मैदान पर रामनवमी के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया.
कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "3-4 बाल-बच्चे हों, 2 राम के लिए. समझदार को इशारा काफी है." उन्होंने आगे कहा, "वैसे तो बच्चे 2 ही अच्छे, लेकिन एक बच्चा रामजी के लिए हो. उसे बचपन से ही कह दो बेटा तू राष्ट्र के काम आए." बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे कहा, "हम भी अपने पिताजी के 2 ही हैं. तो हमें कह दिया कि तुम जाओ धाम."
दरबार में पहुंची विदेशी महिलाएं
धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दो विदेशी महिलाओं की समस्या का समाधान कर रहे हैं. हमेशा की तरह बागेश्वर महाराज यानी धीरेंद्र शास्त्री अपने पर्चे पर दोनों महिलाओं के मन की बात लिख लेते हैं.
पर्चा पढ़कर वह बताते हैं कि इनका सवाल विवाह जॉब, और मानसिक तनाव से जुड़ा हुआ है. इसका उपाय बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि इनके घर पर पितृ दोष है. उन्होंने कहा कि पितृ दोष का उपाय जल्द करा लें, वरना उनका घर बिखर जायेगा. महिलाएं हिंदी कम समझ पाती थी, इसलिए ट्रांसलेटर उन्हें समझा रहा था.
महिला को बताया पति की मौत का रहस्य
इसी तरह से एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक महिला के पति की मौत का रहस्य बताते हैं. वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री आवाज लगाते हैं कि ऐसी महिला जिनका पति मर गया है. वह अपने पति के मरने का राज जानने आई हैं. ऊपर आ जाएं. धीरेंद्र शास्त्री उनके भी मन की बात पर्चे में लिखते हैं और पढ़कर सुनाते हैं.
उन्होंने पर्चा पढ़ते हुए कहा, "पति का रहस्य जानने आई हैं. मर्डर हुआ है. बाद में उसको सुसाइड करार दिया गया है. शत्रु घूम रहे हैं. आपके शरीर के ऊपर भी दिक्कत की गई है. आपके ऊपर प्रेशर बनाया गया है.आपने संकल्प लिया है कि जब तक रहस्य नहीं खुलेगा और जब तक सीआईडी जांच नहीं होगी तब तक आप अपने बालों को नहीं धोएंगी."