Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastri: अयोध्या पहुंचे बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर हुई हार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व कभी हारता नहीं है. हिंदुत्व सीखता है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर की तरह काशी और मथुरा में भी मंदिर बनेगा.
इसके साथ ही उन्होंने हिंदुत्व पर बात करते हुए कहा कि एक दिन भारत हिंदुत्व राष्ट्र बनकर रहेगा और जब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तब तक हम शांति से नहीं बैठेंगे. इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भी वो अयोध्या पहुंचे थे. बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसपर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने राम मंदिर निर्माण का श्रेय साधु-संतों और तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी को दिया, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में खड़े होकर राम मंदिर के पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत किए.
उत्तरकाशी में की गाय माता को राष्ट्र माता बनाने की मांग
इसके अलावा वो आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी भी पहुंचे जहां धीरेंद्र शास्त्री ने गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग की. दरअसल, उन्होंने कहा कि देश में गाय माता राष्ट्र माता का नारा देने वाले और प्रसिद्ध ग्रंथ धेनु मानस की रचना करने वाले गोपाल मणि पहले संत हैं. उनकी गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग का हम पूरा समर्थन करते हैं.
‘गाय को मां कहते हैं लेकिन वो सड़कों पर घूमने को मजबूर’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस गाय को हम मां कहते हैं, वो आज सड़कों पर घूमने के लिए मजबूत हैं. ये दुर्भाग्य नहीं है तो क्या है. इस देश में 100 करोड़ हिंदू सनातनी रहते हैं जिनसे 37 करोड़ गौवंश को नहीं रखा जाता. हम किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं हैं. जो शेष है वही विशेष है, इसीलिए अब से जो समय बचा है वो अपनी गाय माता की सेवा में समर्पित कर दो.
ये भी पढ़ें: ये लोग रोज बदल देते हैं लड़की... धीरेंद्र शास्त्री ने दुबई में किससे क्या कहा, Video वायरल