Lok Saha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं असम की धुबरी लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. राज्य की धुबरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल हरा दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने बदरुद्दीन अजमल को 6.4 लाख वोटों से हराया.


बदरुद्दीन अजमल का किससे था मुकाबला


असम की धुबरी लोकसभा सीट पर एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल का मुकाबला कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन और असम गण परिषद (एजीपी) के जाबेद इस्लाम से था.


पिछले चुनाव में 2 लाख वोट से जीते थे बदरुद्दीन 


2019 के लोकसभा चुनाव में धुबरी सीट पर एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल और कांग्रेस के अबू ताहिर के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था. उस चुनाव में बदरुद्दीन ने अबू ताहिर को 2 लाख से अधिक वोटों से हराया था. पिछल लोकसभा चुनाव में बदरुद्दीन 718764 वोट तो कांग्रेस उम्मीदवार को 492506 वोट मिले थे. पिछले चुनाव में जावेद इस्लाम 4 लाख वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.


2014 के चुनाव में भी जीते थे बदरुद्दीन 


2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो धुबरी लोकसभा  सीट पर एआईयूडीएफ चीफ बदरुद्दीन अजमल ने शानदार जीत दर्जी की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बदरुद्दीन अजमल को 5,92569 वोट मिले थे. उस चुनाव कांग्रेस ने वाजेद अली चौधरी को टिकट दिया था, जिन्हें 3,62,893 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार डॉ. देबरॉय सान्याल को 2,98,985 वोट मिले थे.


एनडीए को बहुमत, लेकिन बीजेपी का प्रदर्शन खराब


रुझानों की मानें तो इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2019 जैसा प्रदर्शन करने में नकाम रही. पार्टी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में पिछड़ती नजर आ रही है. हलांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में जिस तरह के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा उससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. 


ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result 2024: वाराणसी से पीएम मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, अजय राय बोले- तीन घंटे तक छूट गए थे प्रधानमंत्री के पसीने