Dhupguri Bypolls Result 2023: पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी (TMC) ने जीत हासिल की है. टीएमसी उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय (Nirmal Chandra Roy) ने बीजेपी की तापसी रॉय (Tapasi Roy) को मात दी है. तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय रहे.
अधिकारियों ने शुक्रवार (8 सितंबर) को बताया कि तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने 4,000 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तापसी रॉय को हराया है. तापसी रॉय के पति सीआरपीएफ के जवान थे. जो 2021 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे. शुक्रवार सुबह आठ बजे मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी.
ममता बनर्जी ने धूपगुड़ी के लोगों का किया धन्यवाद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस जीत के लिए धूपगुड़ी के लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मैं धूपगुड़ी के लोगों को हम पर विश्वास जताने और विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण उपचुनाव में हमारे पक्ष में निर्णायक मतदान करने के लिए धन्यवाद देती हूं. उत्तरी बंगाल के लोग हमारे साथ हैं और विकास, समावेशिता और सशक्तिकरण की हमारी रणनीति पर भरोसा करते हैं. बंगाल ने अपना जनादेश दिखाया है, और जल्द ही इंडिया भी अपनी प्राथमिकता दिखाएगा. जय बांग्ला, जय भारत."
अभिषेक बनर्जी ने भी किया शुक्रिया
उपचुनाव में मिली जीत पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने धूपगुड़ी की जनता का शुक्रिया किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "नफरत और कट्टरता के ऊपर विकास की राजनीति को अपनाने के लिए धूपगुड़ी की जनता का शुक्रिया. लोगों से जुड़ने के अथक प्रयासों के लिए एआईटीसी के हर कार्यकर्ता को सलाम. हम धूपगुड़ी के विकास को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
पांच सितंबर को हुआ था मतदान
उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान हुआ था. इस उपचुनाव में 78 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस साल की शुरुआत में बीजेपी विधायक बिष्णु पद रे के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था.
इस सीट पर 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बिष्णु पद रे ने टीएमसी की मिताली रॉय को 4,355 वोट से मात दी थी. दोनों के बीच करीबी मुकाबला रहा था. बिष्णु पद रे को 1,04,688 वोट मिले थे जबकि मिताली रॉय के हिस्से में 1,00,333 वोट गए थे.
ये भी पढ़ें-