(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रक में कैबिनेट बनाकर शराब की स्मगलिंग के आइडिया पर खफा हुए आनंद महिद्रा, ट्वीट के जरिए की आलोचना
ट्रक के पीछे नए तरीके से शानदार कैबिनेट बनाकर उसमें शराब की सैंकड़ों बोतलों को छुपाया गया था. आनंद महिद्रा ने इस जुगाड़ को शातिराना चालाकी बताकर वीडियो अपलोड किया है.
देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अलग पोस्ट डालते रहते हैं. कभी वे अपनी कंपनी में बने वाहनों में भारतीय जुगाड़ के वीडियो को शेयर करते हैं तो कभी नन्हें बच्चों के स्मार्टनेस के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इस बार आनंद महिद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है वह है तो जुगाड़ लेकिन यह शैतानी दिमाग की उपज है जो शातिराना तरीके से गैर-कानूनी काम करता है.
1.30 मिनट के वीडियो में दिखी चालाकियां दरअसल आनंद महिद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है वह 1.30 मिनट का है. इसमें एक पिक-अप ट्रक के पीछे पुलिस खड़ी है. उनके सामने ट्रक का नंबर प्लेट उतारा जाता है. इसके बाद नंबर प्लेट के पीछे करीने से सेट हुआ बड़ा सा कैबिनेट को खींचकर बाहर निकाला जाता है. यह कैबिनेट किसी ड्रोअर की तरह है. जब यह ड्रोअर बाहर आता है तो इसे देखकर सारे लोग दंग रह जाते हैं. इस कैबिनेट में शराब की सैंकड़ों बोतलें थीं जिसे गैर कानूनी तरीके से स्मगलिंग किया जा रहा था. शराब को जब्त कर लिया गया. आनंद महिद्रा ने इसे शेयर करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा है कि शैतानी रूप से चालाकियां की गई है. इसने पेलोड्स का मतलब ही बदल दिया है. दरअसल, पेलोड का मतलब होता है अतिरिक्त भार.
आमतौर पर जब सैटेलाइट को अंतरिक्ष में छोड़ा जाता है तो इसके साथ कई पेलोड्स लगे होते हैं. इसके अलावा लड़ाकू विमान में कई पेलोड्स लगे होते हैं जिनमें विस्फोटक सामाग्रियां होती हैं. चूंकि ट्रक में शराब रखने के लिए अतिरिक्त कैबिनेट को बनाया गया और यह कैबिनेट छुपा हुआ भी था, इसलिए आनंद महिद्रा ने इसे पेलोड्स शब्द देकर तंज कसने की कोशिश की है. ट्रक के पीछे कैबिनेट बनाने का तरीका एकदम नया और अद्भुत था इसलिए आनंद महिद्रा ने इसे नवोन्वेष यानी नई खोज से भी जोड़कर देखा लेकिन उन्होंने इसकी आलोचना भी की है.
हमारी टीम ने ऐसा डिजाइन कभी तैयार नहीं किया न करेगी अंत में आनंद महिद्रा ने यह भी लिखा कि लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हमारे रिसर्च सेंटर में पिक अप ट्रक डेवलपमेंट की टीम इस तरह के नवोन्वेषी डिजाइन को कभी नहीं बनाई है और भविष्य में आगे भी नहीं बनाएगी. आनंद महिद्रा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है कि यह आंखें खोल देने वाला वाक्या है. अधिकारियों को इससे सतर्क हो जाना चाहिए. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा है, सर आपकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम का संभावित डिजाइनर हो सकता है. हालांकि आनंद महिंद्रा ने इस तरह की किसी भी संभावना से पूरी तरह इंकार किया है और कहा है ऐसा कभी नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Coronavirus: यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, अगले आदेश तक BHU में ऑफलाइन क्लास बंद
उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिए जाने पर विवाद, पुलिस ने दी ये सफाई