भोपालः मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से मिले कुल 139 नग हीरों की आज से निलामी शुरू होगी. पन्ना के कलेक्ट्रेट सभागार में हीरों की निलामी आयोजित किया जाएगा. निलामी तबतक जारी रहेगा जबतक सभी हीरा नीलाम न हो जाएं. इस निलामी में उज्ज्वल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 139 नग हीरे रखे जाएंगे. इन हीरों का कुल वजन करीब 156.46 कैरेट है जिसका अनुमानित दाम करीब 1.06 करोड़ रुपये है. इस निलामी में सबसे ज्यादा आकर्षण का जो केंद्र है वह 14.09 कैरेट का बड़ा हीरा रह सकता है. पिछली निलामी के दौरान उचित बोली न लगने के कारण बिक नहीं पाया था.


14.09 कैरेट का यह हीरा एक मजदूर को खनन के दौरान प्राप्त हुआ था. यह हीरा पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर गांव के पास पट्टे पर ली गई एक खदान से प्राप्त हुआ था. इस नीलामी में पन्ना सहित गुजरात, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली समेत देश के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में हीरा व्यापारी भाग ले सकते है.


मजदूर को मिला हीरा भी निलामी में होगा शामिल


निलामी में उस हीरे को भी शामिल किया जाएगा जो हाल के दिनों में एक मजदूर को काम करते हुए मिला था. खनन के दौरान मजदूर को 8 कैरेट से अधिक का चमचमाता हीरा मिला था. हीरा पाकर मजदूर और उसके साथियों का ठिकाना नहीं रहा था. मजदूरों ने हीरे को नियमानुसार सरकारी कार्यालय में जमा करा दिया. हीरा पन्ना नगर के समीप हीरापुर की उथली हीरा खदान में खनन के दौरान प्राप्त हुआ था.


जैसे ही कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत मजदूर को बधाई दी और कहा कि जल्द ही नीलामी में हीरा को शामिल किया जाएगा. डीएम ने कहा कि इस हीरे को उचित कीमत दिलाई जाएगी. वहीं यह हीरा खदान मजदूर ने चार साथियों के साथ मिलकर पट्टे पर लिया था.


मध्य प्रदेश में मझगवां खदान से निकल रहा है हीरा


बता दें कि देश में मध्य प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है जहां पर पन्ना जिले की मझगवां खदान से हीरा निकल रहा है. जबकि नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी ) देश की इकलौती ऐसी कंपनी है, जो हीरा उत्खनन का काम करती है. पन्ना की हीरा खदान से साल 2011 के नवंबर महीने में 37.68 कैरेट का हीरा मिला था. इस हीरे की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ से 5 करोड़ के बीच माना गया था. हीरे का यह टुकड़ा एशिया का अब तक का सबसे बड़ा हीरा माना जाता है. हीरा खदान विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.


Doctors Retirement Age: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 5 साल बढ़ेगी डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र


ताजपोशी के बाद एक्शन में CM चन्नी: पानी और बिजली बिल माफ, कहा- किसानों पर आंच आई तो अपना गला काट दूंगा